ETV Bharat / bharat

'अग्निपथ' विरोध के बीच उत्तराखंड CM का पूर्व सैनिकों से सीधा संवाद, 'देश के युवा को किया जा रहा गुमराह'

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 3:28 PM IST

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई योजना अग्निपथ को लेकर देशभर में युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. उत्तराखंड में भी योजना को लेकर सेना की तैयारी कर रहे युवाओं में रोष है. सरकार युवाओं को मनाने और योजना को लेकर उनके संशय को दूर करने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के पूर्व सैनिकों से बातचीत की और अग्निपथ योजना को लेकर उनके सुझाव भी मांगे. सीएम धामी ने इस दौरान विपक्ष पर सीधा हमला बोल दिया. सीएम ने कहा दिया कि ऐसा लग रहा है कि विपक्ष हमारे देश के साथ नहीं बल्कि दुश्मन देशों के साथ है.

Agnipath Scheme
उत्तराखंड CM का पूर्व सैनिकों से सीधा संवाद

देहरादून: देश और प्रदेश में अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के तहत अग्निवीरों की भर्ती के विरोध के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के साथ पूर्व सैनिकों के साथ सीधा संवाद किया. सीएम धामी ने पूर्व सैनिकों से अग्निवीरों (Agniveer) की भर्ती को लेकर उनकी राय जानी और उनसे सुझाव भी मांगे. सीएम ने पूर्व सैनिकों को बताया कि एक नई सोच के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को शुरू कर उत्तराखंड के साथ देशभर के युवाओं के लिए रोजगार का नया आयाम स्थापित किया है. क्योंकि उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल्य प्रदेश है इसलिए यहां ज्यादा ध्यान दिया गया है.

पूर्व सैनिकों से संवाद के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि, पूर्व सैनिकों ने अग्निपथ स्कीम का स्वागत किया है और उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए हैं, जिन पर जरूर अमल किया जाएगा. धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कर्मयोगी हैं और आज उन्होंने सेना से जुड़ी योजनाओं को शुरू कर देश की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. देश की सेना से जुड़ी जो भी योजना रुकी हुई थी, उसे मोदी ने दोबारा शुरू किया है. सीएम ने कहा कि प्रदेश और देश में अग्निवीर भर्ती का जो विरोध हो रहा है, उसे विपक्ष बढ़ावा दे रहा है. हमारे युवाओं, हमारे घरों में युवाओं को गुमराह किया जा रहा है और गलत दिशा में ले जाया जा रहा है. हम भाग्यशाली हैं कि सशस्त्र बलों ने हमेशा समाज की ढाल के रूप में काम किया है, उन्होंने देश की ढाल के रूप में काम किया है.

उत्तराखंड CM का पूर्व सैनिकों से सीधा संवाद.

वहीं, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि, उत्तराखंड में कोई भी युवा विरोध नहीं कर रहा है, यहां मात्र कांग्रेस विरोध कर रही है. पूर्व सैनिकों के साथ मुख्यमंत्री ने जो सीधा संवाद किया है, उसमें पूर्व सैनिकों के सुझावों को सैनिक कल्याण अधिकारियों और डीएम के माध्यम से एक रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में कोई आगजनी की घटना नहीं हुई है, क्योंकि यह राष्ट्र भक्तों और सैनिकों का प्रदेश है.

सीएम का विपक्ष पर तीखा आरोप: कुछ लोग अपना राजनीतिक स्वार्थ, अपनी ही पार्टी के हित देख रहे हैं. वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे हमारे देश के साथ नहीं बल्कि दुश्मन देशों के साथ हैं. आप सुझाव दे सकते हैं, लेकिन सिर्फ इसके लिए इसका विरोध करना सही नहीं है. अगर आप इसका विरोध सिर्फ इसलिए करेंगे क्योंकि यह पीएम मोदी द्वारा लाया जा रहा है, या यह इस सरकार द्वारा किया जा रहा है. इस मानसिकता का पर्दाफाश करना होगा.

Agnipath Scheme
सीएम को सुनते पूर्व सैनिक.

इसे भी पढ़ें- Agnipath Scheme: बाबा रामदेव बोले- 'युवाओं को अग्निपथ पर नहीं, योगपथ पर चलने की जरूरत'

अग्निपथ योजना से देश के युवा लाभ उठाएंगे. अग्निवीरों को अच्छा वेतन दिया जाएगा और उनके रिटायरमेंट के बाद उन्हें प्रदेश सरकार अन्य रोजगार उपलब्ध करवाएगी. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात को लेकर जोशी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के मानकों में बदलाव और PM आवास योजना के तहत 15 हजार अतिरिक्त आवास मांगें गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.