ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, CM धामी के पास गृह समेत 21 मंत्रालय

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 10:34 PM IST

उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami government of Uttarakhand) ने अपने मंत्रियों के मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने खुद अपने पास गृह, आपदा और आबकारी जैसे विभाग रखे है. मुख्यमंत्री के पास सबसे ज्यादा 21 विभाग हैं.

UTTARAKHAND
मंत्रालयों का बंटवारा

देहरादून: उत्तराखंड में मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा (Distribution of Ministers in Uttarakhand) कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे ज्यादा 21 विभाग अपने पास रखे हैं. वहीं वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को 8 विभाग मिले हैं. कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल की बात करें तो उन्हें 5 विभागों को जिम्मेदारी दी गई है.

गृह विभाग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास ही रखा है. इसके अलावा मंत्रिपरिषद, कार्मिक एवं सर्तकता, सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, नियोजन, राज्य संपत्ति, राजस्व, सूचना, पेयजल, औद्योगिक विकास खनन, औद्योगिक विकास, श्रम, सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, आयुष और आयुष शिक्षा, आबकारी, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण एव जलवायु परिवर्तन और नागरिक उड्डयन जैसे विभाग अपने पास रखे हैं.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को पूर्व की सरकार की तरह लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण, पर्यटन, संस्कृति, पंचायती राज, धर्मस्व और जलागम प्रबंधन की जिम्मेदार दी है. कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल इस सरकार में पहली बार मंत्री बने है. उन्हें वित्त, शहरी विकास, विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनगर्ठन और जनगणना मंत्री बनाया गया है. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को स्वास्थ्य विभाग की अहम जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा उनके पास विद्यालय शिक्षा (बेसिक) और विद्यालय शिक्षा (माध्यमिक) के साथ, संस्कृत शिक्षा, सहकारिता और उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी भी है.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को इस बार वन विभाग की अहम जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही भाषा, निर्वाचन और तकनीकि शिक्षा भी मंत्री सुबोध के पास ही है. पूर्व की सरकार में वन विभाग हरक सिंह रावत के पास था और सुबोध उनियाल के पास कृषि मंत्रायलय था. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को महिला सशक्तिकरण और बाल विकास के साथ-साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय मिला है.

यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले असम के सीएम, मेघालय के साथ सीमा समझौता दूसरों के लिए उदाहरण होगा

पहली बार कैबिनेट मंत्री बने चंदन रामदास को समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, परिवहन, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय का जिम्मा मिला है. पहली बार कैबिनेट मंत्री बने सौरभ बहुगुणा को पशु पालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन, गन्ना विकास और चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल और कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.