ETV Bharat / bharat

Javadekar Temple Controversy: तेलंगाना BJP चीफ बोले- बेकार लोग मोजे और जूते में फर्क नहीं जानते

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 12:28 PM IST

तेलंगाना में बीजेपी सांसद प्रकाश जावड़ेकर विवाद पर तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विवाद को हवा देने वालों की कड़ी निंदा की है. बंदी संजय कुमार ने कहा है कि ये बेकार लोग हैं, जिन्हें मोजे और जूते में अंतर नहीं पता है. दरअसल, विपक्ष ने प्रकाश जावड़ेकर पर वेमुलावाड़ा मंदिर में जूता पहनकर जाने का आरोप लगाया है.

Javadekar Temple Controversy
तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार

करीमनगर: बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर बीते रविवार 11 जून को तेलंगाना के वेमुलावाड़ा मंदिर गए थे. विपक्ष ने जावड़ेकर पर जूता पहनकर मंदिर में जाने का आरोप लगाया है. इस पर तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विवाद को हवा देने वालों की कड़ी निंदा की है. बंदी संजय कुमार ने कहा है कि ये बेकार लोग हैं, जिन्हें मोजे और जूते में अंतर नहीं पता है. उन्हें शर्म आनी चाहिए, हम ऐसे बेकार लोगों को जवाब नहीं दे सकते.

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए बंदी संजय ने संवाददाताओं से कहा कि वह (प्रकाश जावड़ेकर) 73 साल के हैं और भक्त हैं. वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं कि मंदिर में चप्पल पहन कर जाएंगे. तथ्यों का पता तब चलेगा जब आप वेमुलावाड़ा मंदिर के पुजारी से पूछेंगे. पहले, उन्हें (बीआरएस) वेमुलावाड़ा मंदिर को वादा किए गए 100 करोड़ रुपये देने दें. तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए गए सभी विकास कार्यक्रमों को दिखाते हुए पार्टी आगे बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि कई केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय नेता तेलंगाना आ रहे हैं. हमारे राज्य के नेता अन्य राज्यों का भी दौरा कर रहे हैं. इसके तहत, हमने आज करीमनगर स्मार्ट सिटी का दौरा किया है. केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी के लिए बजट पास किया है. बीजेपी इस सोच के साथ काम करती है कि देश का विकास तभी होगा जब सभी राज्यों का विकास होगा. इसलिए, बीजेपी या गैर-बीजेपी शासित राज्य के बीच भेदभाव किए बिना, केंद्र सभी को फंड दे रही है.

बंदी संजय ने कहा कि हम भारत को 'विश्वगुरु' बनाने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं और यह भी कि 2047 तक भारत सभी क्षेत्रों में विकसित हो. केंद्र किसी भी राजनीतिक दल को देखे बिना निस्वार्थ भाव से सभी क्षेत्रों में विकास कार्य कर रहा है. सभी राजनीतिक दलों को समान रूप से देखा जाना चाहिए और राज्य और देश के विकास के लिए मिलकर काम करना चाहिए.
(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.