ETV Bharat / bharat

यूएस वीजा के लिए वेटिंग होगी कम, पहले जा चुके हैं तो नहीं देना होगा इंटरव्यू, जाने क्या है 'ड्रॉप बॉक्स' सुविधा

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 7:57 AM IST

अमेरिकी दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वीजा के नवीनीकरण के वीजा साक्षात्कार की आवश्कता नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों की अवधि के भीतर अमेरिकी वीजा रखने वाले आवेदक 'ड्रॉप बॉक्स' सुविधा के लिए पात्र हैं.

यूएस वीजा
यूएस वीजा

नई दिल्ली: अमेरिकी वीजा जारी करने की प्रतीक्षा अवधि में 2023 की गर्मियों तक कमी आने की संभावना है और वीजा आवेदनों की संख्या करीब 12 लाख तक पहुंचने का अनुमान है. अमेरिकी दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि अमेरिका के लिए भारत (वीजा जारी करने के मामले में) नंबर एक प्राथमिकता है. हमारा उद्देश्य अगले साल के मध्य तक स्थिति को पूर्व कोविड-19 स्तर पर लाना है. उन्होंने बताया कि अमेरिका शुरू में 'ड्रॉप बॉक्स' सुविधा का इस्तेमाल करने वाले आवेदकों पर ध्यान केंद्रित करेगा.

पढ़ें: ट्विटर अधिग्रहण के बाद मस्क ने टेस्ला के शेयर 3.95 अरब डॉलर में बेचे

उन्होंने कहा कि छात्रों के वीजा के लिए प्रतीक्षा समय में कटौती करने को भी प्राथमिकता दी जा रही है, खासकर उनके लिए जो अपने वीजा के नवीनीकरण की तलाश में हैं. वीजा साक्षात्कार के बिना अमेरिकी वीजा के नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को ‘ड्रॉप बॉक्स’ सुविधा के रूप में जाना जाता है. मोटे तौर पर, पिछले चार वर्षों की अवधि के भीतर अमेरिकी वीजा रखने वाले आवेदक 'ड्रॉप बॉक्स' सुविधा के लिए पात्र हैं. भारत उन कुछ देशों में से एक है, जहां अमेरिकी वीजा के लिए आवेदनों में कोरोना वायरस से संबंधित यात्रा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद काफी तेजी देखी गई.

पढ़ें: Maldives Fire : माले में आग से दस लोगों की मौत, मृतकों में भारतीय नागरिक भी शामिल

अधिकारी ने कहा कि वीजा देने के लिए इंतजार के लंबे समय को ध्यान में रखते हुए अमेरिका और अधिक कर्मियों की भर्ती तथा ‘ड्रॉप बॉक्स’ सुविधाओं को बढ़ाने सहित कई पहल कर रहा है. उन्होंने कहा कि हर महीने करीब एक लाख वीजा जारी करने की योजना है. अधिकारी ने कहा कि अमेरिका पहले ही भारतीयों के लिए एच (एच1बी) और एल श्रेणी के वीजा को अपनी प्राथमिकता के रूप में चिह्नित कर चुका है और वीजा का नवीनीकरण करने के इच्छुक लोगों के लिए हाल में लगभग एक लाख स्लॉट जारी किए गए थे.

पढ़ें:साथ आयेंगे UPI और PayNow, जानें सिंगापुर से मनी ट्रांसफर होगा कितना आसान

कुछ श्रेणियों के लिए प्रतीक्षा समय को पूर्व के 450 दिन से घटाकर लगभग नौ महीने कर दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि बी1, बी2 (व्यापार एवं पर्यटन) वीजा के लिए प्रतीक्षा समय को भी करीब नौ महीने से कम किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका द्वारा जारी किए जा रहे वीजा की संख्या के मामले में भारत के मौजूदा नंबर तीन से दूसरे स्थान पर जाने की संभावना है. फिलहाल मेक्सिको और चीन भारत से आगे हैं. अमेरिका ने पिछले एक साल में करीब 82,000 वीजा जारी किए हैं. भारत अमेरिकी वीजा के लिए लंबी प्रतीक्षा अवधि के मुद्दे को अमेरिका के समक्ष उठाता रहा है. अधिकारी ने कहा कि उम्मीद है कि हम अगली गर्मियों तक भारतीयों के 11 से 12 लाख वीजा आवेदनों पर विचार करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें: अमेरिका मध्यावधि चुनाव: पांच भारतीय-अमेरिकी सांसदों की जीत

पढ़ें: विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- अमेरिकी वीजा का इंतजार कर रहे भारतीयों की परेशानी समझता हूं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.