ETV Bharat / bharat

कोरोना पर गलत सूचना फैलाने के लिए निलंबित की गई डॉक्टर ने इस्तीफा दिया

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 6:08 PM IST

अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में कोरोना रोधी टीके और इलाज के बारे में गलत सूचना फैलाने के आरोप में मेथोडिस्ट अस्पताल द्वारा निलंबित डॉ. मेरी ने इस्तीफा दे दिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

doctor
doctor

ह्यूस्टन : अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में कोरोना रोधी टीके और इलाज के बारे में गलत सूचना फैलाने के आरोप में मेथोडिस्ट अस्पताल द्वारा निलंबित की गई डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया है. मेरी बाउडेन ने अपने इस्तीफे के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि मैं मेथोडिस्ट से मुक्त हो गई है और मुझे मिले अपार समर्थन से मैं काफी अभिभूत हूं.

मंगलवार को स्थानीय टीवी केएचओयू-11 पर एक साक्षात्कार में बाउडेन ने कहा कि मेथोडिस्ट अस्पताल ने पिछले सप्ताह उन्हें उस समय निलंबित कर दिया था जब उसे पता चला कि उसने अपने रीवर ओक्स इलाके में स्थित निजी क्लिनिक में केवल टीके की खुराक न लेने वाले मरीजों के इलाज की योजना बनाई है.

ये पढ़ें: अमेरिका ने हटाए कोविड-19 संबंधी यात्रा प्रतिबंध, पर्यटकों के लिए खोले द्वार

उन्होंने कहा कि यह साबित करने के लिए योजना बनायी गयी थी कि टीके की खुराक नहीं लेने वाले मरीजों का अलग तरह से देखने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी अपने दरवाजे बंद नहीं किए. मैं महामारी के दौरान भी हफ्ते में सातों दिन उपलब्ध रही. मैंने कोविड के समय 80,000 से अधिक लोगों की जांच की और 2,000 से अधिक कोविड मरीजों का इलाज किया.

मैंने अपने मरीजों के इलाज में एहतियात बरतने की कोशिश की. मेरी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं खतरनाक नहीं हूं और कुछ भी गलत नहीं कर रही हूं. मुझ पर इस तरह का आरोप लगाना बेतुका है.

उन्होंने ट्वीट में कहा है कि मैं सभी कोविड मरीजों का इलाज करती रहूंगी. मैंने जानलेवा बीमारी से पीड़ित किसी भी मरीज को कभी नहीं लौटाया लेकिन मैं टीके की खुराक न लेने वाले लोगों को इलाज में प्राथमिकता देती रहूंगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.