ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : कानपुर में मुस्लिम युवक की पिटाई मामले में अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी रिपोर्ट

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 10:54 AM IST

यूपी में धर्मांतरण को लेकर नए-नए मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला कानपुर जिले का है, जहां धर्मांतरण के नाम पर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की गई. व्यक्ति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक तरफ मामले को लेकर विपक्षी पार्टियां जहां योगी सरकार पर हमलावर हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नर से जवाब तलब किया है.

अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी रिपोर्ट
अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक व्यक्ति से उसकी मासूम बच्ची के सामने मारपीट और जबरन धार्मिक नारे लगवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जहां देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं तो वहीं, इस मामले पर अब उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने भी संज्ञान लिया है. आयोग ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से जवाब तलब किया है.

शुक्रवार को इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सचिव इच्छाराम ने कानपुर पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा कि समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से आयोग के संज्ञान में आया है कि जिला कानपुर नगर निवासी अफसार के साथ अराजकतत्वों ने मारपीट की और जबरन नारे लगवाए गए. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अफसार को भीड़ में एक व्यक्ति मार रहा है और उसकी मासूम बच्ची अपने पिता को न मारने की प्रार्थना कर रही है. पुलिस की मौजूदगी में भी एक शख्स अफसार को पीछे से मारता हुआ वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है.

अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी रिपोर्ट
अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सचिव इच्छाराम के पत्र में कहा गया कि आयोग के अध्यक्ष द्वारा वायरल वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई गई है. इस प्रकरण में तत्काल अपराधियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पीड़ित परिवार सुरक्षित महसूस करे और भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो. आयोग ने पुलिस कमिश्नर से 3 कार्य दिवसों के अंदर कार्रवाई से अवगत कराने का आदेश दिया है.

जानें क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, मामला धर्मांतरण से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के कच्ची बस्ती में रहने वाली एक महिला पर कुछ लोगों ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया था. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि बर्रा थाना क्षेत्र के निवासी सलमान और सद्दाम उसका धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बना रहे थे. सलमान और सद्दाम ने धर्म परिवर्तन करने के लिए महिला को 20 हजार रुपये का लालच दिया था. जब महिला ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो आरोपी महिला और उसकी 2 बेटियों को परेशान करने लगे. पीड़िता ने मामले की शिकायत बर्रा थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने संतुष्टिपूर्ण कार्रवाई नहीं की.

बाद में पीड़ित महिला बजरंग दल के लोगों से मिली. आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति की सरेराह पिटाई करते हुए जुलूस निकाला. इस मामले पर स्थानीय लोगों ने बताया कि बर्रा थाना क्षेत्र के कच्ची बस्ती में कुरैशा बेगम और रानी दोनों पड़ोसियों का दरवाजे पर बाइक लड़ने को लेकर झगड़ा हुआ था. इस झगड़े को संप्रदायिक रूप दिया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में मारपीट कर रहे लोग कुरैशा बेगम के लड़कों को पकड़ने गए थे. कुरैशा बेगम के लड़के उस दौरान घर पर नहीं मिले, लेकिन हमलावरों को उनका देवर हाथ लग गया, जिसकी इन लोगों ने पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर धर्मांतरण मामला: घटना की कहानी... सुनिये पीड़ित परिवारों की जुबानी

वायरल वीडियो में पिट रहे व्यक्ति के साथ उसकी लगभग 8-9 वर्ष की बच्ची दिखाई दे रही है, जो हमलावरों से अपने पिता को बचाने की बार-बार गुहार लगा रही है. व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे लोगों को मासूम की गुहार से कोई फर्क नहीं पड़ता है. कानपुर नगर, साउथ की डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि बर्रा थाना क्षेत्र में रामगोपाल चौराहा के पास कच्ची बस्ती से वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं. जो पीड़ित है, उसकी तहरीर के आधार पर कुछ नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.