ETV Bharat / bharat

UP By-Election Results Live: रामपुर की स्वार सीट से अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी जीते, छानबे से अपना दल (एस) की रिंकी कोल जीतीं

author img

By

Published : May 13, 2023, 8:12 AM IST

Updated : May 13, 2023, 3:20 PM IST

up by election results 2023
up by election results 2023

13:56 May 13

छानबे में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी रिंकी कोल 9589 वोटों से जीतीं

छानबे उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी रिंकी कोल 9589 वोटों से चुनाव जीत गईं.

13:55 May 13

छानबे में 21वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी रिंकी कोल आगे

छानबे उपचुनाव के लिए 21वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन की रिंकी कोल 3909 मतों से आगे चल रही हैं. उन्हें 52917 मत मिले हैं. वहीं, सपा की कीर्ति कोल को 49008 वोट मिले हैं.

13:44 May 13

छानबे में 20वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी रिंकी कोल आगे

छानबे उपचुनाव के लिए 20वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन की रिंकी कोल 2447 मतों से आगे चल रही हैं. उन्हें 49927 मत मिले हैं. वहीं, सपा की कीर्ति कोल को 47480 वोट मिले हैं.

13:32 May 13

छानबे में 19वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी रिंकी कोल लगातार चल रही आगे

छानबे उपचुनाव के लिए 19वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन की रिंकी कोल 1810 मतों से आगे चल रही हैं. उन्हें 47330 मत मिले हैं. वहीं, सपा की कीर्ति कोल को 45520 वोट मिले हैं.

13:13 May 13

छानबे में 18वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी रिंकी कोल आगे

छानबे उपचुनाव के लिए 18वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन की रिंकी कोल 567 मतों से आगे चल रही हैं. उन्हें 44455 मत मिले हैं. वहीं, सपा की कीर्ति कोल को 43888 वोट मिले हैं.

12:48 May 13

छानबे में 17वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी रिंकी कोल आगे

यूपी उपचुनाव
छानबे उपचुनाव

छानबे उपचुनाव के लिए 17वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन की रिंकी कोल 409 मतों से आगे चल रही हैं. उन्हें 41922 मत मिले हैं. वहीं, सपा की कीर्ति कोल को 41513 वोट मिले हैं.

12:48 May 13

छानबे में 16वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी रिंकी कोल आगे

छानबे उपचुनाव के लिए 16वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन की रिंकी कोल 221 मतों से आगे चल रही हैं. उन्हें 39426 मत मिले हैं. वहीं, सपा की कीर्ति कोल को 39205 वोट मिले हैं.

12:36 May 13

छानबे में 15वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी रिंकी कोल आगे

छानबे उपचुनाव के लिए 15वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन की रिंकी कोल 483 मतों से आगे चल रही हैं. उन्हें 36869 मत मिले हैं. वहीं, सपा की कीर्ति कोल को 36386 वोट मिले हैं.

12:21 May 13

छानबे में 14वें राउंड की गिनती पूरी, सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल आगे

छानबे उपचुनाव के लिए 14वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 150 मतों से आगे चल रही हैं. उन्हें 33968 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन की कीर्ति कोल को 33818 वोट मिले हैं.

12:14 May 13

रामपुर की स्वार सीट से अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी जीते

रामपुर स्वार सीट उपचुनाव
जीत के बाद अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी

रामपुर की स्वार सीट से अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी जीते. उन्होंने सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 9734 वोटों से हरा दिया. शफीक अहमद अंसारी को 67434 वोट मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 57710 मत मिले.

12:10 May 13

छानबे में 13वें राउंड की गिनती पूरी, सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल आगे

छानबे उपचुनाव के लिए 13वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 412 मतों से आगे चल रही हैं. उन्हें 31371 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन की कीर्ति कोल को 30959 वोट मिले हैं.

12:08 May 13

रामपुर की स्वार सीट पर 24वें राउंड की गिनती पूरी, अपना दल आगे

रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 8824 वोट से आगे चल रहे हैं. उनको 20वें राउंड में 68513 में मत मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 59689 वोट मिले हैं. इसके अलावा पीस पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी को 4659 वोट मिले हैं.

11:55 May 13

छानबे में 12वें राउंड की गिनती पूरी, सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल आगे

यूपी उपचुनाव
छानबे उपचुनाव

छानबे उपचुनाव के लिए 12वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 182 मतों से आगे चल रही हैं. उन्हें 28574 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन की रिंकी कोल को 28392 वोट मिले हैं.

11:53 May 13

रामपुर की स्वार सीट पर 20वें राउंड की गिनती पूरी, अपना दल आगे

रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 8530 वोट से आगे चल रहे हैं. उनको 20वें राउंड में 60222 में मत मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 51692 वोट मिले हैं. इसके अलावा पीस पार्टी के प्रत्याशी को 3804 वोट मिले हैं.

11:51 May 13

रामपुर की स्वार सीट पर 19वें राउंड की गिनती पूरी, अपना दल आगे

रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 3668 वोट से आगे चल रहे हैं. उनको 19वें राउंड में 57261 में मत मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 49902 वोट मिले हैं. इसके अलावा पीस पार्टी के प्रत्याशी को 3668 वोट मिले हैं.

11:35 May 13

छानबे में 11वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी रिंकी कोल आगे

छानबे उपचुनाव के लिए ग्याहरवें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन की रिंकी कोल 67 मतों से आगे चल रही हैं. उन्हें 26010 मत मिले हैं. वहीं, सपा की कीर्ति कोल को 25943 वोट मिले हैं.

11:29 May 13

स्वार सीट पर 18वें राउंड की गिनती पूरी, अपना दल आगे

यूपी उपचुनाव
स्वार उपचुनाव

रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 5803 वोट से आगे चल रहे हैं. उनको 18वें राउंड में 54365 में मत मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 48562 वोट मिले हैं. इसके अलावा पीस पार्टी के प्रत्याशी को 3562 वोट मिले हैं.

11:23 May 13

छानबे में दसवें राउंड की गिनती पूरी, सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल आगे

छानबे उपचुनाव के लिए दसवें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 605 मतों से आगे चल रही हैं. उन्हें 23752 मत मिले हैं. वहीं, बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन की रिंकी कोल को 23147 वोट मिले हैं.

11:17 May 13

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि 'UP नगर निकाय और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को उम्मीद के मुताबिक़ जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा.'

  • UP नगर निकाय और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को उम्मीद के मुताबिक़ जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा,

    — Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

11:11 May 13

छानबे में 9वें राउंड की गिनती पूरी, सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल आगे

छानबे उपचुनाव के लिए 9वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 1427 मतों से आगे चल रही हैं. उन्हें 22009 मत मिले हैं. वहीं, बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन की रिंकी कोल को 20582 वोट मिले हैं.

11:08 May 13

स्वार सीट पर 16वें राउंड की गिनती पूरी, अपना दल आगे

रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 5253 वोट से आगे चल रहे हैं. उनको 16वें राउंड में 50672 में मत मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 45419 वोट मिले हैं. इसके अलावा पीस पार्टी के प्रत्याशी को 3387 वोट मिले हैं.

11:03 May 13

स्वार सीट पर 15वें राउंड की गिनती पूरी, अपना दल आगे

रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 3635 वोट से आगे चल रहे हैं. उनको 15वें राउंड में 47167 में मत मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 43532 वोट मिले हैं. इसके अलावा पीस पार्टी के प्रत्याशी को 3265 वोट मिले हैं.

10:53 May 13

स्वार सीट पर 13वें राउंड की गिनती पूरी, अपना दल आगे

रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 1130 वोट से आगे चल रहे हैं. उनको 13वें राउंड में 40378 में मत मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 39248 वोट मिले हैं. इसके अलावा पीस पार्टी के प्रत्याशी को 2974 वोट मिले हैं.

10:51 May 13

छानबे में आठवें राउंड की गिनती पूरी, सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल आगे

यूपी निकाय चुनाव
सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल

छानबे उपचुनाव के लिए आठवें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 2540 मतों से आगे चल रही हैं. उन्हें 20467 मत मिले हैं. वहीं, बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन की रिंकी कोल को 17927 वोट मिले हैं.

10:46 May 13

छानबे में सातवें राउंड की गिनती पूरी, सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल आगे

छानबे उपचुनाव के लिए सातवें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 3248 मतों से आगे चल रही हैं. उन्हें 18572 मत मिले हैं. वहीं, बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन की रिंकी कोल को 15324 वोट मिले हैं.

10:43 May 13

स्वार सीट पर 12वें राउंड की गिनती पूरी, अपना दल आगे

रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 845 वोट से आगे चल रहे हैं. उनको 12वें राउंड में 37923 में मत मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 37078 वोट मिले हैं. इसके अलावा पीस पार्टी के प्रत्याशी को 2803 वोट मिले हैं.

10:39 May 13

स्वार सीट पर ग्यारहवें राउंड की गिनती पूरी, अपना दल आगे

रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 2164 वोट से आगे चल रहे हैं. उनको ग्यारहवें राउंड में 36179 में मत मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 34015 वोट मिले हैं. इसके अलावा पीस पार्टी के प्रत्याशी को 2578 वोट मिले हैं.

10:29 May 13

छानबे में दूसरे राउंड में बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी रिंकी कोल आगे

यूपी निकाय चुनाव
बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन प्रत्याशी रिंकी कोल

छानबे उपचुनाव के लिए दूसरे राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन की रिंकी कोल को 10451 वोट मिले हैं. वहीं, सपा की कीर्ति कोल 13205 मत मिले हैं. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी को 322 वोट मिले.

10:28 May 13

स्वार सीट पर दसवें राउंड की गिनती पूरी, अपना दल आगे

रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 1631 वोट से आगे चल रहे हैं. उनको दसवें राउंड में 32157 में मत मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 32157 वोट मिले हैं. इसके अलावा पीस पार्टी के प्रत्याशी को 2406 वोट मिले हैं

10:14 May 13

स्वार सीट पर नौ राउंड की गिनती पूरी, सपा की अनुराधा चौहान आगे

यूपी निकाय चुनाव
सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान

रामपुर की स्वार सीट पर सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 370 वोटों से आगे चल रही हैं. उनको नौ राउंड में 27912 में मत मिले हैं. वहीं, अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को 27542 वोट मिले हैं.

10:03 May 13

स्वार सीट पर आठवें राउंड की गिनती पूरी, अपना दल आगे

रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 987 वोट से आगे चल रहे हैं. उनको आठवें राउंड में 25030 में मत मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 24043 वोट मिले हैं.

09:58 May 13

स्वार सीट पर सातवें राउंड की गिनती पूरी

रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 403 वोट से आगे चल रहे हैं. उनको सातवें राउंड में 21481 में मत मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 21078 वोट मिले हैं.

09:55 May 13

मिर्जापुर में मतगणना जारी. काउंटिग सेंटर पर डीएम डीएम दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार मिश्रा मौजूद हैं.

यूपी निकाय चुनाव
मतगणना केंद्र पर डीएम डीएम दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार मिश्रा मौजूद हैं.

09:38 May 13

मतगणना शुरू होने के दौरान अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 'आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आँकड़े बताता जाएगा, जिससे जन विश्वास बना रहे.'

  • आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आँकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे।

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

08:05 May 13

UP By-Election Results Live: रामपुर की स्वार सीट से अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी जीते, छानबे से अपना दल (एस) की रिंकी कोल जीतीं

लखनऊ: रामपुर की स्वार सीट उपचुनाव से अपना दल (एस) के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान 9734 वोटों से हराया. शफीक अहमद अंसारी को कुल 67434 वोट मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 57710 मत मिले. इसके अलावा पीस पार्टी से प्रत्याशी डॉ. नाजिया सिद्दीकी 4659 वोट मिले.वहीं, मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट से बीजेपी अपना दल (एस) गठबंधन की रिंकी कोल 9589 वोटों से चुनाव जीत गईं. उन्होंने सपा की कीर्ति कोल को हराया.

स्वार उपचुनावः बता दें कि रामपुर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान का गढ़ माना जाता रहा है. वहीं स्वार सीट पर दशकों से सपा का कब्जा रहा है. खुद आजम खान के बेटे अबदुल्ला आजम खान इस सीट से दो बार विधायक रह चुके थे, जिनकी सदस्यता रद्द होने के बाद स्वार सीट रिक्त हुई थी. गौरतलब है कि दशकों बाद इस सीट पर किसी गैरसमाजवादी पार्टी प्रत्याशी का कब्जा हुआ है.

50 प्रतिशत से कम हुआ था मतदानः यहां बुधवार को मतदान हुआ था. स्वार सीट पर 6 और छानबे सीट पर 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. दोनों सीटों पर दो-दो महिला प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं. स्वार टांडा सीट पर छह प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ. इसमें अपना दल (एस) से शफीक अहमद अंसारी, समाजवादी पार्टी से अनुराधा चौहान, पीस पार्टी से डॉ. नाजिया सिद्दीकी और तीन निर्दलीय भी चुनाव मैदान में थे. इसी तरह छानबे विधानसभा सीट पर अपना दल (एस) ने दिवंगत विधायक की पत्नी रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया गया था. उनके सामने सपा से पिंकी कोल मैदान में थीं. यूपी में भविष्य का सियासी रुख और समीकरण तय करने में उपचुनावों के नतीजे अहम भूमिका निभाते हैं. स्वार और छानबे का उपचुनाव इसी कसौटी पर कसा जाएगा. ऐसे में दोनों ही दलों की साख दांव पर लगी है. इन दोनों ही सीटों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान दर्ज किया गया था.

सुरक्षा के कड़े इंतजामः रामपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर नवीन मंडी में मतगड़ना होनी है. रामपुर नगर पालिका और स्वार विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना रामपुर नवीन मंडी स्थल के अंदर होगी. उसके अलावा और जो भी नगर पंचायत व नगर पालिका हैं, उनकी मतगणना वहीं पर की जाएगी. बरहाल, रामपुर नवीन मंडी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 3 लेयर की सुरक्षा की निगरानी में मतगणना होगी. पैरामिलिट्री फोर्स, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस की निगरानी में मतगणना होगी. मुख्य द्वार से जो मतगणनाकर्मी व मीडिया कर्मी अंदर जा रहे हैं, उनकी पुलिस चेकिंग कर उन्हें अंदर भेज रही है. उसके अलावा नवीन मंडी स्थल के अंदर जहां मतगणना होगी, वहां पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. किसी तरह का विजय जुलूस न निकले इसके लिए प्रशासन की सख्त मनाई है.

ये भी पढ़ेंः UP Municipal Election 2023 Result Live Update : शहरी क्षेत्रों में बीजेपी ने बढ़त बनाई, 16 निगमों में लगातार बढ़ रहा मार्जिन

Last Updated : May 13, 2023, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.