ETV Bharat / bharat

यूपी बोर्ड परीक्षा : अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में एग्जाम कैंसल, दोषियों पर लगेगा NSA

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 9:21 PM IST

उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. बुधवार को उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक का मामला सामने आया. इस कारण यूपी बोर्ड (इंटरमीडिएट) की दोपहर 2 बजे से होने वाली ग्रेजी पेपर की परीक्षा 24 जिलों में कैंसिल कर दी गई. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने पेपर लीक मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

UP Board Paper Leak News Update
UP Board Paper Leak News Update

बलिया/लखनऊ: एग्जाम से पहले ही प्रश्न पत्र और सॉल्व पेपर वायरल होने के कारण उत्तरप्रदेश के 24 जिलों में यूपी बोर्ड इंटर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा निरस्त कर दी गई है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने परीक्षा के निरस्त होने की जानकारी दी है. उन्होंने अपने आदेश में बताया है कि इन 24 जनपदों को छोड़कर बाकी जगह पर परीक्षा यथावत आयोजित की जाएगी. परीक्षा रद्द होने के बाद अगली तारीख की घोषणा नहीं की गई है. शासन के आदेश पर बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्रा को निलंबित किया गया है.इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

अब इस पूरे मामले की जांच सरकार ने यूपी एसटीएफ को सौंप दी है. आदेश मिलते ही एसटीएफ ने जांच भी शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने बलिया के DIOS बृजेश मिश्रा को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने और 17 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी के खिलाफ बलिया कोतवाली नगरा सिकंदरपुर में धारा 420,66 BIT ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का बयान

ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शासन द्वारा 24 जिलों में बुधवार को होने वाले अंग्रेजी विषय की परीक्षा पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दी गई है. पेपर कैसे लीक हुआ, किस जिले में लीक हुआ, इसकी जांच के लिए सरकार ने एसटीएफ को लगाया है. एसटीएफ और सभी जिलों की पुलिस ने सभी पहलुओं में जांच शुरू कर दी है. प्रशांत कुमार ने बताया है कि जल्द से जल्द पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनके खिलाफ रासुका लगाया जाएगा.

यूपी बोर्ड के 12वीं की परीक्षा चल रही है. बुधवार दोपहर 2 बजे अंग्रेजी पेपर का एग्जाम था. मगर उससे पहले बलिया समेत कई जिलों में प्रश्न पत्र लीक हो गया. देखते ही देखते मोबाइल फोन पर पेपर और सॉल्व ऑन्सर वायरल हो गया. बलिया के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने भी सोशल मीडिया में सॉल्व पेपर वायरल होने की पुष्टि की है. अधिकारियों ने बताया कि इस सेट के पेपर को 24 जिलों में बांटा जाना था, इसलिए संबंधित जिलों में ही परीक्षा स्थगित कर दी गई है. प्रदेश के बाकी जिलों में यथावत इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद बलिया में बुधवार को द्वितीय पाली में इण्टरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की सीरीज -316 ईडी और 316 ई आई के प्रश्न पत्र के लीक होने की सूचना सामने आई है. इस सीरीज के प्रश्न पत्र का वितरण 24 जनपदों में होना था. इसके चलते इन जनपदों के समस्त परीक्षा केन्द्रों की द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि 24 जनपदों में निरस्त की गई उक्त परीक्षा को आयोजित कराने की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी.

इन जिलों की परीक्षा की गई स्थगित

1. बलिया
2. आगरा
3. एटा
4. वाराणसी
5. बागपत
6. मैनपुरी
7. अम्बेडकरनगर
8. गोरखपुर
9. मथुरा
10. अलीगढ
11. बदायू
12. सीतापुर
13. कानपुर देहात
14. ललितपुर
15. चित्रकूट
16. शामली
17. शाहजहांपुर
18. प्रतापगढ़
19. उन्नाव
20. जालौन
21. गोंडा
22. आजमगढ़
23. महोबा
24. गोरखपुर

UP Board Paper Leak News Update
अखिलेश यादव का ट्वीट

उधर, यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पेपर लीक की घटना के लिए सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है. युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है. भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफ़ियाओं पर दिखाने के लिए सही, काग़ज़ का ही बुलडोज़र चलवा दे.

पढ़ें : अविवाहित पुत्री को अपनी शादी के लिए पिता से खर्च लेने का है अधिकार: हाईकोर्ट

Last Updated : Mar 30, 2022, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.