ETV Bharat / bharat

यूपी में मदरसे अब छह घंटे खुलेंगे, राष्ट्रगान और दुआ से होगी शुरुआत

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 10:30 AM IST

ईटीवी भारत
यूपी में मदरसे अब छह घंटे खुलेंगे

उत्तरप्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (UP Board of Madrasa Education) ने शुक्रवार यूपी के सभी मान्यता प्राप्त मदरसों को लेकर बड़ा फैसला किया.

लखनऊ: उत्तरप्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (UP Board of Madrasa Education) ने मंगलवार को मदरसों को अब छह घंटे संचालित करने का आदेश दिया. इसी के साथ अब राष्ट्रगान और दुआ के साथ सुबह 9 बजे से मदरसों की शुरुआत होगी. वहीं दोपहर 3 बजे तक शिक्षण कार्य जारी रहेगा.



ईटीवी भारत से बात करते हुए यूपी मदरसा शिक्षा परिषद अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि योगी सरकार लगातार मदरसों को बेहतर व्यवस्था देने और शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. मदरसे के बच्चो के एक हाथ में लैपटॉप और एक हाथ में कुरान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए मदरसा शिक्षा परिषद ने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि मदरसों की समय सारिणी में बदलाव कर के अब छह घंटे शिक्षा देने का फैसला लिया गया है.

उन्होंने कहा कि पहले मदरसों में पांच घंटे की शिक्षा प्रदान की जाती थी. अब मदरसों में अनिवार्य रूप से सुबह 9 बजे दुआ के साथ राष्ट्रगान गाया जायेगा और दोपहर तीन बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी. जावेद ने कहा कि अभी तक मदरसों में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिक्षा दी जाती थी. वहीं गर्मियों के दिनों में सुबह 8 बजे से दिन के 1 बजे तक ही कक्षाएं संचालित होती थी.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने PFI पर 5 साल का बैन लगाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.