ETV Bharat / bharat

रईस को ISI हैंडल से मिलवाने वाले अरमान को एटीएस ने मुंबई से किया गिरफ्तार, साथी सलमान को भी दबोचा

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 10:25 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी एटीएस ने आईएसआई एजेंट रईस का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के आकाओं से संपर्क कराने वाले अरमान को मुंबई से गिरफ्तार किया है. एटीएस ने रईस के साथी गोंडा निवासी सलमान को भी गिरफ्तार किया है. दोनों ही मुंबई में जोगेश्वरी ईस्ट में रह रहे थे.

लखनऊ : यूपी एटीएस ने आईएसआई एजेंट रईस का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के आकाओं से संपर्क कराने वाले अरमान को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने अरमान को मुंबई से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा रईस के साथी गोंडा निवासी सलमान को भी गिरफ्तार किया है. दोनों ही मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट में रह रहे थे. एटीएस कुछ अन्य संदिग्धों की भी तलाश कर रही है. उसके दो मददगारों को भी जल्द गिरफ्तार किए जाने की तैयारी है.


एटीएस ने गोंडा के रईस को क‍िया था ग‍िरफ्तार : यूपी एटीएस चीफ नवीन अरोड़ा के मुताबिक 16 जुलाई को गोंडा के तरबगंज निवासी रईस को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने गोपनीय सूचनाएं आईएसआई के हैंडलर को भेजने की बात स्वीकार की थी. इतना ही नहीं उसने अपने कुछ साथियों के नाम भी पूछताछ के दौरान उगले थे. पूछताछ में उसने बताया था कि गोंडा निवासी सलमान की मदद से झांसी रेलवे स्टेशन व बबीना सैन्य छावनी की फोटो व वीडियो हासिल किए थे.


अरमान ने रईस का ISI हैंडल से कराया था संपर्क : एटीएस की पूछताछ में रईस ने बताया था कि वह कुछ वर्ष पहले नौकरी की तलाश में गोंडा से मुंबई गया था. जहां उसकी मुलाकात जोगेश्वरी ईस्ट निवासी अरमान से हुई थी. अरमान ने ही रईस को मुस्लिम समुदाय पर हो रहे अत्याचार तथा बाबरी मस्जिद विध्वंस का बदला लेने के लिए उकसाया था और उसका संपर्क आईएसआई के हैंडलर से कराया था. एटीएस चीफ के मुताबिक रईस के संपर्क में रहे कुछ और संदिग्धों की भी छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें :

Parties Sitting On The Fence : बीजद, वाईएसआरसीपी, टीडीपी, बीआरएस और बसपा ने नहीं खोले पत्ते

Opposition Unity : 'संयोजक नहीं बनाया तो नाराज होकर लौटे नीतीश-लालू'.. सुशील मोदी का विपक्षी एकता पर अटैक

माफिया मुख्तार का विधायक बेटा अब्बास अंसारी भी NDA का हिस्सा, राजभर ने दिया यह जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.