धर्मांतरण मामले में आरोपियों का आज होगा आमना-सामना, राज उगलवाने के लिए UP-ATS के 60 सवाल !

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 10:02 AM IST

UP-ATS आज धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार मौलाना व उसके तीनों साथियों का आमना-सामना कराएगी. एटीएस ने पूछताछ के लिए 60 सवाल तैयार किए हैं.

लखनऊ : यूपी एटीएस हिंदुओं का धर्मांतरण कराने वाले मौलाना कलीम सिद्दीकी और उसके तीनों साथियों का मंगलवार को आमना-सामना कराएगी. सूत्रों की मानें तो एटीएस के अफसरों ने पूछताछ के लिए 60 सवाल तैयार किए हैं. पूछताछ में आरोपियों से विदेशी फंडिंग का राजफाश करेगी.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक मौलाना कलीम सिद्दीकी के द्वारा संचालित जमीयते इमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट के विभिन्न खातों में लगभग 3 करोड़ की धनराशि जमा किए जाने के सुबूत मिले थे. जांच में अब तक उपरोक्त ट्रस्ट के मोहम्मद इदरीस कुरैशी, मोहम्मद सलीम व कुणाल अशोक चौधरी उर्फ आतिफ के अलग-अलग खातों से 20 करोड़ से अधिक राशि जमा किए जाने के तथ्य मिल चुके हैं. उपरोक्त ट्रस्ट के इण्डियन बैंक के खाते में बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत से करीब 1.5 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं, जिसमें से एक बड़ी राशि कलीम सिद्दीकी द्वारा उसके साथ धर्मांतरण में लगे लोगों (दाई) को भेजा जाना पाया गया है.

पढ़ें :- अवैध धर्मांतरण के आरोपी मौलाना कलीम सिद्दीकी का हरियाणा कनेक्शन आया सामने

यूपी एटीएस को मौलाना कलीम के सहयोगियों के पास से करोड़ों की संपत्ति होने के साक्ष्य मिले थे, जिस संबंध में तीनों आरोपियों से आय के स्रोत के विषय में पूछताछ की गई थी, तो आरोपी कोई ब्यौरा नहीं दे पाए थे. कोर्ट से मिली 7 दिन पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि में तीनों अभियुक्तों से एटीएस की टीम पूछताछ करेगी. इस दौरान आज मंगलवार को यूपी-एटीएस मौलाना कलीम और उसके तीनों साथियों का आमना-सामना कराएगी. एटीएस इनके बैंक खातों में भारी मात्रा में आए धन और इनकी अर्जित संपत्ति के विषय में गहनता से पूछताछ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.