ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई, भिलाई से संदिग्ध आतंकवादी वजीहुद्दीन गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 7:01 PM IST

UP ATS arrested terrorist Wajihuddin
भिलाई से संदिग्ध आतंकवादी वजीहुद्दीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के एटीएस ने छत्तीसगढ़ के भिलाई में बड़ी कार्रवाई की है. यहां से संदिग्ध आतंकी वजीहुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

भिलाई से संदिग्ध आतंकवादी वजीहुद्दीन गिरफ्तार

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में उत्तर प्रदेश की एटीएस की बड़ी कार्रवाई हुई है. यहां के भिलाई से एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. शहर के स्मृति नगर से यूपी पुलिस की ATS ने कार्रवाई करते हुए आतंकी वजीहुद्दीन को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की है. संदिग्ध आतंकी वजीहुद्दीन स्मृति नगर के एसबीआई कॉलोनी में गुपचुप तरीके से रह रहा था. दुर्ग में यूपी एटीएस ने यह कार्रवाई सात नवंबर को की है.

एएमयू का छात्र है वजीहुद्दीन (terrorist Wajihuddin in Durg): यूपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वजीहुद्दीन AMU का छात्र है. वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा है. आतंकवादी बीते तीन महीने से दुर्ग में रह रहा था.

वजीहुद्दीन को ट्रांजिड रिमांड पर लिया गया: यूपी एटीएस की टीम ने संदिग्ध आतंकी वजीहुद्दीन को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. उसके बाद उसे दुर्ग से लखनऊ लेकर यूपी एटीएस गई है. वजीहुद्दीन आस पास के लोगों से किसी तरह का संपर्क नहीं रखता था और न ही वो किसी से बातचीत करता था. इसलिए उसके बारे में कोई कुछ भी नहीं बता पा रहा है.

ISIS से जुड़े हैं तार: यूपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताकि संदिग्ध आतंकी वजीहुद्दीन और उसके साथ शामिल कई लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. वजीहुद्दीन के संबंध ISIS से बताए जा रहे हैं. दुर्ग पुलिस ने बताया कि यूपी एटीएस ने कार्रवाई से पहले दुर्ग पुलिस को सारी जानकारी दी थी. उसके बाद एक ऑपरेशन को अंजाम देकर वजीहुद्दीन को गिरफ्तार किया गया. इस बारे में यूपी एटीएस की तरफ से अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है. दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वजीहुद्दीन से यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है.

दुर्ग पुलिस ने दी अहम जानकारी: झांसी यूपी की एक आतंकवाद रोधी दस्ता यानी की एटीएस टीम की इकाई वजीहुद्दीन को ट्रैक करने के लिए दुर्ग आई थी, इस संदिग्ध आतंकी के खिलाफ लखनऊ एटीएस ने केस दरज् किया था. 24 घंटे की लंबी तलाशी के बाद उसे पकड़ा गया. इस कार्रवाई में दुर्ग पुलिस भी यूपी एटीएस के साथ थी. दुर्ग पुलिस ने वजीहुद्दीन को गिरफ्तार कर यूपी एटीएस को सौंप दिया. प्रारंभिक पूछताछ में वजीहुद्दीन ने बताया कि वह एसएएमयू, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र संगठन से जुड़ा है. इसके अलावा उसके इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया यानी की आईएसआईएस की विचारधारा का समर्थक है. इस गिरफ्तारी में यह दावा किया गया है कि वह कथित तौर पर दिल्ली पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए सक्रिय आईएसआईएस सदस्य मोहम्मद रिजवान से जुड़ा था.

"यूपी एटीएस की टीम ने स्मृति नगर चौकी पुलिस से सहयोग मांगी थी. जिसके बाद चौकी क्षेत्र से एसबीआई कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. वजीहुद्दीन राष्ट्रद्रोह से जुड़ा हुआ है. यूपी ATS उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लखनऊ गई है" अभिषेक झा, दुर्ग शहर के एडिशनल एसपी

यूपी एटीएस ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, बांग्लादेश से भारत में करवा रहे थे घुसपैठ
UP ATS Action : माओवादी संगठन PLGA से जुड़े पति-पत्नी को ATS ने किया गिरफ्तार
Durg ED Raid दुर्ग में धिंगानी फायर वर्क्स के संचालक के ठिकानों पर ईडी, सीएम भूपेश बघेल ने कहा- पहले चरण का एग्जिट पोल आ गया

एटीएस का मतलब एंटी टेररिस्ट स्क्वाड होता है. यूपी पुलिस ने साल 2007 में आतंकवादी गतिविधियों और घटनाओं से निपटने के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ते का गठन किया था. तब से यह यूनिट लगातार एक्टिव है.

Last Updated :Nov 8, 2023, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.