ETV Bharat / bharat

Elections 2022: यूपी चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज, गोवा-उत्तराखंड में भी मतदान

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 1:19 AM IST

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण की 55 सीटों के साथ-साथ गोवा-उत्तराखंड की सभी विधान सभा सीटों पर भी आज मतदान होगा. आइये डालते हैं एक नजर.

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के दूसरे चरण की 55 सीटों के साथ-साथ गोवा-उत्तराखंड की सभी विधान सभा सीटों पर आज मतदान होगा. इस चरण में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान की किस्मत का फैसला होगा.

उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में नौ जिलों में वोटिंग होगी. बता दें, प्रदेश 7 चरणों में चुनाव होना है. दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 विधान सभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. सोमवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. जानकारी के मुताबिक पिछले विधान सभा चुनाव 2017 के दूसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी ने 55 सीटों में से 38 सीटें जीती थीं. वहीं, समाजवादी पार्टी को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं.

इन दिग्गजों की होगी परीक्षा
दूसरे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी नकुड़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जो अब सपा में शामिल हो गए हैं. वहीं, पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खान रामपुर सीट से मैदान में हैं जबकि आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम को स्वार सीट से मैदान में उतारा गया है.

उत्तराखंड में भी आज वोटिंग
उत्तराखंड की सभी 70 विधान सभा सीटों पर आज एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान कराने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं. बता दें, यहां मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान के लिए 11,697 केंद्र बनाए गए हैं.

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
विधान सभा चुनाव 2022 में जिन अहम उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है, उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके कैबिनेट सहयोगी सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत और रेखा आर्य के अलावा बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हैं. कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह शामिल हैं. पिछले विधान सभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने 57, कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए थे.

गोवा में आज मतदान
गोवा विधान सभा की सभी 40 सीटों के लिए भी आज सिर्फ एक चरण में वोटिंग होगी. इन सीटों के लिए 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस बार गोवा में बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य छोटे दल राज्य के चुनाव में अपनी छाप छोड़ने की होड़ में हैं.

पढ़ें: उप्र चुनाव 2022 का दूसरा चरण : करीब पांच हजार 'संवेदनशील' बूथ, सुरक्षा में तैनात 60 हजार पुलिसकर्मी

इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
गोवा में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (भाजपा), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (कांग्रेस), पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), रवि नाइक (भाजपा), लक्ष्मीकांत पारसेकर (निर्दलीय), पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई (जीएफपी) सुदीन धवलीकर (एमजीपी), पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर और आप का मुख्यमंत्री चेहरा अमित पालेकर शामिल हैं. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी, जबकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.