ETV Bharat / bharat

उज्जैन में देवउठनी ग्यारस पर हुई अनूठी शादी, दिव्यांग युवती ने पहनाई भगवान कृष्ण को वरमाला, पूरे शहर में हो रही चर्चा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 8:29 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 9:30 AM IST

Indore News
उज्जैन न्यूज

Unique wedding on Devuthani Gyaras: उज्जैन में देवउठनी ग्यारस पर अनोखी शादी देखने को मिली. उज्जैन में एक युवती ने भगवान से ही शादी कर ली. जिसने भी इस शादी के बारे में सुना, थोड़ी के लिए आश्चर्यचकित रह गया. देखें खास खबर...

उज्जैन में अनूठी शादी का वीडियो

उज्जैन। तरह-तरह की मान्यताओं के देश भारत में शादी की की भी अलग-अलग मान्यताएं और परंपराएं हैं, जो दिव्यांगों की शादी पर भी लागू होती है. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में एक ऐसी ही अनूठी शादी हुई, जिसमें दिव्यांग युवती ने अपने दूल्हे के रूप में भगवान श्री कृष्णा ठाकुर जी को चुना. इतना ही नहीं बेटी के परिवार ने पूरे 15 दिनों की भव्य तैयारी के बाद देवउठनी ग्यारस पर अपनी लाडली बेटी की शादी स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर में ठाकुर जी से विधि विधान के साथ संपन्न कराई.

बड़ी धूमधाम से की गई शादी: शादी के बाद मंदिर परिसर में ही भव्य प्रतिभोज का भी आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में दिव्यांग बेटी के सभी रिश्तेदार और परिजन शामिल हुए. दरअसल, उज्जैन जिले के नागदा निवासी मकतूलसिंह शेखावत की बालिग दिव्यांग बेटी सुमन कुंवर जन्म से ही हाथ और पैरों से दिव्यांग है. जब उसकी शादी की उम्र हुई तो परिवार को चिंता हुई कि यदि बेटी का कन्यादान नहीं हुआ, तो इसका दोष पूरे परिवार को लगेगा.

इसके बाद सुमन कुंवर से जब उसकी इच्छा पूछी गई, तो उसने अपनी शादी भगवान श्री कृष्ण, जिन्हें वह ठाकुर जी कहती थी, उनसे करने की इच्छा जताई. दिव्यांग बेटी की इस इच्छा के कारण उसके परिजन भी सहर्ष राजी हो गए. इसके बाद घर परिवार में सामान्य शादी की तरह ही लगातार 15 दिन तक शादी की तैयारी हुई. सभी नाते रिश्तेदारों को निमंत्रण दिए गए. शादी की तमाम रस्म नागदा के बड़ा गणपति मंदिर के पास राधाकृष्ण मंदिर में गुरुवार को देवउठनी ग्यारस के दिन की गई.

मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न हुई शादी: इस दौरान सभी रिश्तेदारों के बीच शादी के मंत्र उच्चारण के साथ परिवार के पंडित जी द्वारा संपन्न कराई गई. इस दौरान दिव्यांग बेटी सुमन कुंवर के सात फेरे मंदिर में ठाकुर जी की प्रतिमा के साथ कराए गए. इस अनूठी शादी के बारे में जिसने भी सुना वह आश्चर्य में पड़ गया. नागदा में ठाकुरजी की प्रतिमा से शादी करने का यह पहला और एकमात्र मामला बिरलाग्राम के ई-ब्लॉक निवासी मकतूलसिंह शेखावत के परिवार में हुआ.

मकतूलसिंह ग्रेसिम केमिकल फैक्टरी में कर्मचारी हैं. मकतूलसिंह की इकलौती बेटी सुमन कुंवर है तथा इसका छोटा भाई राकेश सिंह है. सुमन कुंवर के काका छोटूसिंह और मामा रतिपाल सिंह ने बताया सुमन कुंवर बचपन से ही हाथ-पैरों से दिव्यांग है. ठीक से बोल भी नहीं पाती है. व्हीलचेयर पर ही उसे लाना-ले जाना पड़ता है. सुमन कुंवर ने ही ठाकुरजी से शादी करने की इच्छा जताई थी. इसके बाद परिवार की सामान्य बेटी की तरह ही सुमन की भव्य शादी कराई गई है.

ये भी पढ़ें...

Last Updated :Nov 25, 2023, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.