ETV Bharat / bharat

हरियाणा में अनोखी शादी: सोनीपत से बिना दूल्हे के करनाल गई बारात बिना दुल्हन के लौटी, अमेरिका में हुई शादी

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 10:52 AM IST

हरियाणा में अनोखी शादी सूबे में चर्चा की विषय बनी हुई है. दरअसल सोनीपत से करनाल बारात बिना दूल्हे के गई. करनाल से बारात बिना दुल्हन के लौटी. जानें क्या है पूरा मामला.

unique wedding in haryana
unique wedding in haryana

unique wedding in haryana
अमेरिका से दूल्हा दुल्हन अपनी ही शादी में ऑनलाइन जुड़े

सोनीपत: एक बार फिर हरियाणा में अनोखी शादी देखने को मिली है. ये शादी सूबे में चर्चा की विषय बनी हुई है. दसअसल सांदल खुर्द गांव सोनीपत के अमित ने करनाल निवासी अंशु के साथ 19 मार्च को सात फेरे लिए. ये शादी हरियाणावीं रिति रिवाज से संपन्न हुई. खास बात ये रही कि सोनीपत से करनाल बारात बिना दूल्हे के गई. करनाल में बारात बिना दुल्हन के लौटी. दरअसल ये शादी ऑनलाइन या फिर यूं कहें कि वर्चुअल तरीके से हुई.

बिना दूल्हे के बारात: सोनीपत के अमित और करनाल की आशु दोनों अमेरिका में रह रहे हैं. शादी फिक्स होने के बाद किसी वजह से दूल्हा और दुल्हन अमेरिका से भारत अपने घर नहीं आ पाए. जिसके बाद परिजनों ने फैसला किया कि शादी की सारी रस्में ऑनलाइन की जाएंगी. इसके लिए टीवी स्क्रीन और हाई स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की गई. पहले अमित के परिजनों ने सोनीपत में टीका और सगाई का कार्यक्रम रखा. दूल्हा और दुल्हन दोनों अपनी ही शादी में अमेरिका से ऑनलाइन जुड़े रहे.

unique wedding in haryana
हरियाणा में शादी की सारी रस्में ऑनलइन हुई.

दूल्हा दुल्हन अमेरिका में, हरियाणा में शादी: बाद में बारात बिना दुल्हे के करनाल पहुंची. जहां आशु के परिजनों ने बारात का जोरदार स्वागत किया. अमित और आशु दोनों की सारी रस्में ऑनलाइन ही निभाई गई. दूल्हा दुल्हन इस रस्मों में टीवी के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े. सांदल खुर्द गांव सोनीपत निवासी अमित लाकड़ा और करनाल की आशु अमेरिका में अलग-अलग कंपनी बनाकर काम कर रहे हैं. अमित ने साल 2014 में मलेशिया में मर्चेंट नेवी में नौकरी ज्वाइन की थी.

ये भी पढ़ें- Navratri 2023 : मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से मिलता है मनचाहा आशीर्वाद और जीवन की सीख भी

उसके बाद अलग-अलग देशों में नौकरी की. उन्होंने साल 2017 से अपने काम की शुरुआत करते हुए ट्रैकिंग कंपनी बना ली. वहीं आशु भी अमेरिका में अपनी कंपनी बनाकर काम कर रही हैं. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई. दोनों के विचार मिले तो दोनों ने ही शादी करने का फैसला किया. दोनों के परिजन भी इस शादी के लिए राजी हो गए. अमित को उसकी ससुराल वालों ने स्क्रीन पर ही ऑनलाइन माध्यम से टीका किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.