कर्नाटक: कलबुर्गी के इस मंदिर में चढ़ाई जाती हैं चप्पलें, देखें इस अनोखी परंपरा का वीडियो

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 10:12 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 10:48 PM IST

कालाबुरागी का गोला लक्कम्मा देवी मंदिर

कर्नाटक (Karnataka) के कलबुर्गी में एक देवी का मंदिर है, जहां एक अजीब परंपरा देखने को मिलती है. यहां गोला लक्कम्मा देवी के मंदिर (Temple of Gola Lakkamma Devi) में लोग फल, फूल के साथ चप्पलें भी चढ़ाते हैं.

कलबुर्गी (कर्नाटक): आमतौर पर किसी मंदिर में आप भक्ति भाव से देवताओं को फूल, फल, नारियल चढ़ाते हैं. लेकिन कलबुर्गी में भगवान के मंदिर में आपको ये सब चढ़ाना पड़ता है, यहां इन सब चीजों से पहले भक्तों को चप्पल समर्पित करनी पड़ती है. भक्तों का मानना है कि एक जोड़ी चप्पल देने से ही देवी प्रसन्न होंगी. कलबुर्गी जिले के अलंद तालुक के गोला (बी) गांव में ऐसा ही अनोखा अनुष्ठान हो रहा है. गोला लक्कम्मा देवी काली का एक रूप है. मंदिर पूत और दुर्गमुर्ग कुलों के देवता द्वारा पूजी जाने वाली देवी की पीठ को नमन.

हर साल दीवाली के बाद पंचमी पर लगने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालु नारियल के साथ एक जोड़ी चप्पल लाकर चढ़ाते हैं. लोगों की मान्यता है कि ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होती है. भक्तों द्वारा दी जाने वाली चप्पलें मंदिर के सामने बांधी जाती हैं. भक्त भक्ति के साथ इस चप्पल की पूजा करते हैं और अपने शरीर और पैरों को ढक लेते हैं. देवी भक्तों का मानना है कि ऐसा करने से उन्हें देवी की कृपा प्राप्त होती है.

कलबुर्गी के इस मंदिर में चढ़ाई जाती हैं चप्पलें

गोला लक्कम्मा देवी की पूजा न केवल कलबुर्गी में, बल्कि पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र, आंध्र और तेलंगाना में भी की जाती है. शाकाहारी भक्त जहां होलीगे (ओबट्टू) चढ़ाते हैं, वहीं मांसाहारी भक्त भेड़ और मुर्गे की बलि देते हैं और लक्कम्मा को रक्त चढ़ाते हैं. मेला समाप्त होता है, जब लकड़ी के कलश और कांस्य कलश गांव से जुलूस के माध्यम से मंदिर पहुंचते हैं. इस तरह की परंपरा यहां कई सालों से चली आ रही है.

हर साल मेले के दौरान मंदिर में आने वाले भक्त देवी के समक्ष अपनी समस्याएं व्यक्त करते हैं. अगर उनकी समस्या का समाधान हो जाता है या उन्हें लगता है कि ऐसा है तो वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आने वाले मेले में वे मंदिर के सामने चप्पल बांधेंगे. प्रत्येक घर से एक सदस्य आकर मां गोला लक्कम्मा देवी की सेवा करता है. माना जाता है कि इससे देवी भक्तों की मांग पूरी करती है. हर साल भक्तों की संख्या बढ़ रही है.

पढ़ें: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी सिविल कोर्ट में 5 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

इस मेले में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु से सभी आते हैं. पंचमी के अंत में मेला लगता है. मेले से पहले कांसे का कलश गांव से मंदिर में आता है. इस बार तेलंगाना, आंध्र, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक से करीब 40,000 श्रद्धालु आए थे. देवी लक्कम्मा काली का अवतार हैं. भक्तों द्वारा दी जाने वाली चप्पलें मंदिर के सामने बांधी जाती हैं. भक्त भक्ति के साथ इस चप्पल की पूजा करते हैं और अपने शरीर और पैरों को ढक लेते हैं.

Last Updated :Nov 11, 2022, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.