ETV Bharat / bharat

आखिर क्यों विनय को साथ नहीं ले गया विकास किशोर, क्यों घर पर छोड़ गया पिस्टल, भाई ने उठाए गंभीर सवाल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 1:17 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 6:23 PM IST

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर पर विनय श्रीवास्तव के मर्डर के बाद कई गंभीर सवाल परिजनों ने उठाए हैं. हालांकि किसी केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे पर कोई सीधा आरोप नहीं लगाया है.

म
c

आखिर क्यों विनय को साथ नहीं ले गया विकास किशोर. देखें खबर

लखनऊ : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर पर विनय श्रीवास्तव के मर्डर से कई सवाल खड़े हो गए हैं. विनय श्रीवास्तव के परिजनों ने गंभीर सवाल किया है कि आखिर जब विकास किशोर हमेशा कहीं भी जाते थे तो विनय को साथ ले जाते थे, लेकिन कल जब दिल्ली गए तो विनय को साथ क्यों नहीं ले गए? इतना ही नहीं अपनी लाइसेंसी पिस्तौल घर छोड़कर क्यों गए? इशारों में ही सही परिजन विकास किशोर पर भी शक जता रहे हैं. विनय श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम कराने के दौरान पोस्टमार्टम हाउस पर बड़ी संख्या में परिजन मौजूद रहे. इसी दौरान बातचीत में कई गंभीर आरोप उभर कर सामने आए.

प्लाइट में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बेटा विकास किशोर (बाएं) साथ में बेचालाल (दाएं).
प्लाइट में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बेटा विकास किशोर (बाएं) साथ में बेचालाल (दाएं).

ईटीवी भारत ने विनय श्रीवास्तव के भाई विकास श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया कि कभी ऐसा होता ही नहीं था. विकास किशोर और विनय श्रीवास्तव साथ न रहते हों. ऐसा पहली बार हुआ है जब वे दिल्ली गए तो विनय को नहीं ले गए. विकास श्रीवास्तव ने बताया कि हम पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी करना चाहते हैं, लेकिन डॉक्टर ने भरोसा दिया है कि सब कुछ सही होगा. किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. फॉरेंसिक जांच होगी, फिंगरप्रिंट लिए जाएंगे, जिससे किसी भी तरह शक की गुंजाइश न रहे.

फ्लाइट की वायरल टिकट.
फ्लाइट की वायरल टिकट.

विकास का कहना है कि कल रात में चार से साढ़े चार बजे मेरे भाई के पास अंकित वर्मा का फोन आया था जो घटना के वक्त विकास किशोर के घर पर ही मौजूद था. उन्होंने बताया कि विनय श्रीवास्तव के अलावा अंकित वर्मा, अजय और शमीम गाजी उस वक्त वहीं मौजूद थे. विकास ने बताया कि भाई से रात 1:30 बजे 20 मिनट तक विनय श्रीवास्तव की बात भी हुई थी. वह काफी हैरान परेशान लग रहा था, लेकिन कहा था कि मैं जल्द ही घर आता हूं. चार बजे के करीब अंकित वर्मा का फोन आया कि विनय को गोली लग गई है. इसके बाद मौके पर पहुंचे तो जमीन पर लाश पड़ी थी. खून बिखरा हुआ था.

केंद्रीय मंत्री का दावा घटना के वक्त मौजूद नहीं था बेटा, फ्लाइट की फोटो वायरल


केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर में उसके दोस्त विनय श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने के बाद विनय के घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं कौशल किशोर ने घटना के समय अपने बेटे के दिल्ली में होने की बात कही है. कौशल का कहना है कि घटनास्थल से मिली पिस्टल उनके बेटे की ही है जबकि उनका बेटा दिल्ली में है. एयरपोर्ट से दिल्ली जाने के कारण पिस्टल घर पर ही छोड़ गया था, क्योंकि एयरपोर्ट पर पिस्टल लेकर जाना वैध नहीं हैं. हालांकि पिस्टल घटनास्थल पर कैसे आई यह जांच का विषय है.



यह भी पढ़ें : लखनऊ में केद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर युवक की हत्या, बेटे की पिस्टल से चली गोली

विकास किशोर व उसके दोस्त के साथ फ्लाइट की फोटो वायरल : पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इसी बीच विकास किशोर के दोस्त बेचा लाल के मोबाइल से फेसबुक के जरिये विकास किशोर व बेचा लाल का फ्लाइट टिकट व फ्लाइट में एक साथ बैठे होने की फोटो वायरल हुई है. यह पोस्ट कल शाम को 4ः24 मिनट पर पोस्ट की गई है. वहीं केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर भी बार बार यही दावा कर रहे हैं कि उनका बेटा घटना के समय दिल्ली में था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है कि विनय श्रीवास्तव की हत्या किसने की और क्यों की. घटनास्थल पर केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर के पुत्र की पिस्टल मिलने की भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Union Minister Kaushal Kishore ने कहा-नशा करने वालों से न करें बेटी की शादी, युवाओं से नशा मुक्त होली मनाने की अपील

Last Updated : Sep 1, 2023, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.