ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी में माफिया पर हो रही कार्रवाई पर गीता का ये उदाहरण दिया, सीएम योगी की तारीफ की

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 4:43 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गोरखपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी में माफिया पर हो रही कार्रवाई को लेकर गीता का एक उदाहरण दिया. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

गोरखपुर: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को गोरखपुर में सड़क और सेतु परियोजनाओं के लोकार्पण- शिलान्यास समारोह के मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यूपी में चलाई जा रही, अपराध और अपराधियों के खात्मे की नीति की जमकर सराहना की. उन्होंने मंच से अपनी पत्नी के साथ हुई बातचीत को जोड़ते हुए कहा कि जिस प्रकार गीता में भगवान श्री कृष्ण ने दुष्टों के संहार के लिए कहा था कि वह पृथ्वी पर बार-बार जन्म लेंगे. उसी प्रकार योगी आदित्यनाथ का जन्म समाज और गरीबों को दबाने, कुचलने और पीड़ित करने वाले लोगों के सफाई के लिए हुआ है. योगीजी की नीति की मैं जमकर सराहना करता हूं. इसके लिए उन्हें धन्यवाद भी देता हूं. इसके साथ ही गडकरी ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश की 41 हजार करोड़ की सड़कों के निर्माण से जुड़ी हुई योजनाओं के प्रस्ताव को स्वीकृत कर चुके हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश अमेरिका जैसे देश की सड़कों से मुकाबला करेगा और विकास के नए आयाम को छुएगा.

यह बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.

उन्होंने इस दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के सड़क नेटवर्क की चर्चा करते हुए कहा कि ग्रीन एक्सप्रेसवे के निर्माण से भी विभिन्न शहरों तक पहुंच आसान होगी. गोरखपुर कई मार्गों से जुड़ेगा. वहीं, नेपाल को जोड़ने के लिए बलिया और बाराबंकी से फोरलेन की कनेक्टिविटी दी जा रही है जो भविष्य में सुगम यातायात का साधन बनेगी. उन्होंने ऑटोमोबाइल सेक्टर को रोजगार पैदा करने का बड़ा सेक्टर बताया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस सेक्टर को प्रदेश में निवेश के लिए लाने को कहा, जिससे युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार मिलेगा. ईंधन में एथेनाल के प्रयोग की भी इस दौरान गडकरी ने चर्चा की. कहा कि जिससे पेट्रोल सस्ता होने का लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा और गन्ना किसानों की पैदावार भी बढ़ेगी.

गडकरी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शानदार रोड कनेक्टिविटी के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली 18 परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने 12 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व 6 का लोकार्पण किया. ये सभी परियोजनाएं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की हैं.

इस अवसर पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट व्यापक निवेश की संभावनाएं बढ़ा रहा है. महंत दिग्विजय नाथ स्मृति पार्क में आयोजित समारोह में सीएम योगी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मिले 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के आने में सुरक्षा के माहौल के साथ बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी भूमिका है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रस्तावों को आगे बढ़ाकर तीन वर्ष में हम एक करोड़ नौजवानों को नौकरी व रोजगार देने में सफल होंगे. युवाओं को पलायन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर का मजबूत नेटवर्क नजर आ रहा है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जाता है. देश में मजबूती के साथ हाइवे निर्माण हो रहा है.

कहा कि दुनिया अचंभित है कि कैसे सदी की सबसे बड़ी महामारी के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था इतनी तेजी से उभरते हुए आगे बढ़ रही है. इसका आधार मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर है. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन का भी अहम पड़ाव है. भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर से लेकर उनके बचपन की स्थली कपिलवस्तु और श्रावस्ती को जोड़ने का कार्य हो रहा है. हजारों वर्षों की विरासत और जिस मार्ग से माता जानकी प्रभु श्रीराम के साथ अयोध्या गई थीं, उस रामजानकी मार्ग को फोर लेन कर गडकरी ने रामायण काल के संबंधों से जोड़ने का अभिनव प्रयोग किया.

सीएम योगी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा महानगर गोरखपुर आसपास के जिलों समेत बिहार और नेपाल के सीमावर्ती इलाकों तक के लोगों की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और व्यापार का प्रमुख केंद्र है. यहां से बिहार और नेपाल तक की कनेक्टिविटी के लिए नए बाईपास की सौगात मिली है.


इस अवसर पर प्रदेश के मत्स्य विकास मंत्री डॉ संजय निषाद, सांसद रविकिशन शुक्ल, डॉ रमापति राम त्रिपाठी, जगदंबिका पाल, कमलेश पासवान, हरीश द्विवेदी, विजय दूबे, रविंदर कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, राजेश त्रिपाठी, श्रीराम चौहान, विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, डॉ विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, ज्ञानेंद्र सिंह, अनिल त्रिपाठी, ऋषि त्रिपाठी, दीपक मिश्र शाका, एमएलसी डॉ रतनपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे.

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
1- मोहद्दीपुर-जंगलकौड़िया फोरलेन, लंबाई-18 किमी, लागत-323 करोड़
2- छावनी-छपिया टू लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-55 किमी, लागत-281 करोड़
3- भौराबारी से लेकर परतावल चौराहे तक सड़क, लंबाई-26 किमी, लागत-94 करोड़
4- बंगाली टोला से लेकर बरनहा पूरब पट्टी तक सड़क, लंबाई-19 किमी, लागत-70 करोड़
5- कुंई बाजार से लेकर गोला तक सड़क, लंबाई-9 किमी, लागत-38 करोड़
6- बभनान में सीसी पेवमेंट का निर्माण, लंबाई-380 मीटर, लागत-4 करोड़

इन सड़कों का हुआ शिलान्यास
1- सोनौली-जंगल कौड़िया फोरलेन मार्ग, कुल लंबाई-80 किलोमीटर, लागत 2700 करोड़
2- फोरलेन ग्रीनफिल्ड गोरखपुर बाईपास का निर्माण, लंबाई-27 किमी, लागत-2100 करोड़
3- बड़हलगंज-मेहरौना घाट टू लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-57 किमी, लागत-974 करोड़
4- महराजगंज-निचलौल-ठूठीबारी टू लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-40 किमी, लागत-809 करोड़
5- हड़िया चौराहे से करमैनी घाट तक टू लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-49 किमी, लागत-593 करोड़
6- बलरामपुर बाईपास टू लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण, लंबाई-21 किमी, लागत 516 करोड़
7- शोहरतगढ़-उसका बाजार टू लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-33 किमी, लागत-510 करोड़
8- सिकरीगंज-बडहलगंज टू लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-39 किमी, लागत 403 करोड़
9- छपिया-सिकरीगंज टू लेन पेव्डशोल्डर, लंबाई-35 किमी, लागत-307 करोड़
10- शोहरतगढ़ बाईपास, लंबाई-6 किमी, लागत-189 करोड़
11- गोरखपुर-आनंदनगर रेलखंड पर रोड ओवरब्रिज का निर्माण लागत 66 करोड़
12- गिलौला बाईपास टू लेन पेव्ड शोल्डर, लंबाई-3.50 किमी, लागत 62 करोड़

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल की हत्या के बाद राजूपाल हत्याकांड के गवाह ने बताया जान का खतरा, बोले- कैसे देंगे गवाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.