ETV Bharat / bharat

EC से कांग्रेस की शिकायत, नकवी बोले-चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की हो रही कोशिश

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 7:21 PM IST

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब में कांग्रेस नेता के बयान पर आपत्ति जताई. यूपी चुनाव में मुस्लिम महिला मतदाताओं का भी मुद्दा उठाया. सौरभ शर्मा की रिपोर्ट.

Union Minority Affairs Minister  Naqvi
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी (Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की. मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा 'कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने बयान दिया है कि 'हिंदू कभी पंजाब का सीएम नहीं बन सकता.' ये चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश है.'

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए नकवी ने कहा कि 'हाल ही में एक कांग्रेस नेता ने कहा है कि हिंदू कभी पंजाब का सीएम नहीं बन सकता. यह चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश है. हमने इस संबंध में शिकायत दर्ज की है.'

कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए नकवी ने कहा कि 'हमने चुनाव आयोग से कहा है कि तत्काल इस पर कार्रवाई की जाए और हमने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज की है। उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस कोशिश कर रही है कि मुस्लिम महिलाएं वोट न दें इसलिए वो महिलाओं को बुर्का में बूथों पर जाने और बिना पहचान दिखाए मतदान करने के लिए कह रहे हैं. इस मामले में हमने चुनाव आयोग को जानकारी दी है और फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है.'

नकवी ने बताया कि ओम पाठक और प्रेम शुक्ला के साथ चुनाव आयोग से मिले भाजपा प्रतिनिधिमंडल इस तरह के घटनाक्रम पर ध्यान देने और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि 'हमने चुनाव आयोग को एक सीडी भी सौंपी है. हमने चुनाव के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए अधिक बल तैनात करने का भी आग्रह किया है.'

नकवी ने विपक्ष पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत, इस तरह के बयान और कार्य, नियमों और मानदंडों का स्पष्ट उल्लंघन हैं और ये भ्रष्टाचार अधिनियम की श्रेणी में भी आता है.

उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने के लिए कांग्रेस पार्टी की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम और रणनीति कांग्रेस की विचारधारा दर्शाती है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं हमारे सशस्त्र बलों के सम्मान और बहादुरी पर हमला हैं.

पढ़ें- कैप्टन अमरिंदर की बातों पर पीएम मोदी के ठहाके, याद दिलाए 30 साल पुराने दिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.