ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कही बड़ी बात

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 8:14 PM IST

दिल्ली में कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले की पीड़िता के परिवार से राहुल गांधी की मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस शासित राज्यों में बलात्कार की घटनाओं पर उनकी 'चुप्पी' को लेकर सवाल किया. सूचना एवं प्रसारण मंत्री कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे कि कौन पीड़िता के परिवार से मिलने गया या क्या यह राजनीतिक कारणों से था. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं कांग्रेस शासित राज्यों में होती हैं तो राहुल गांधी जैसे नेता चुप्पी साध लेते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे उन राज्यों में बलात्कार और बच्चियों की मौत की घटनाओं को देखते हैं जहां वो सत्ता में नहीं हैं. वे पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में नहीं देखते हैं जहां उनकी सरकारें हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि लड़की चाहे गरीब हो, अमीर हो या पिछड़े समुदायों से हो, उसे त्वरित न्याय मिलना चाहिए. मोदी सरकार ने इसके लिए कानून बनाए हैं.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर दक्षिण पश्चिम दिल्ली में दलित बच्ची से कथित बलात्कार और हत्या मामले का अपने राजनीतिक एजेंडा को बढ़ाने में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए कानून व्यवस्था तंत्र तेजी से काम कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस शासित राज्यों में बलात्कार के मामलों पर नहीं बोलते राहुल गांधी : संबित पात्रा

राहुल गांधी ने यहां उस नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की जिसकी पिछले दिनों कथित यौन उत्पीड़न के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि वह न्याय के पथ पर पीड़ित परिवार के साथ हैं और वे इससे एक इंच भी नहीं डिगेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.