ETV Bharat / bharat

ओडिशा पहुंचे अमित शाह, नक्सल हिंसा पर काबू पाने के लिए नवीन पटनायक की सराहना की

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 6:51 AM IST

Updated : Aug 5, 2023, 4:20 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह ओडिशा दौरे पर हैं. शुक्रवार रात को अमित शाह यहां भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. अमित शाह ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन किया. उन्होंने इस दौरान सीएम नवीन पटनायक को 'लोकप्रिय' बताया और नक्सलियों से निपटने के लिए 'नवीन' तरीकों की सराहना की.

amit shah visits odisha
amit shah visits odisha

भुवनेश्वर: ओडिशा में सत्तारूढ़ दल बीजद द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के विरोध की घोषणा की पृष्ठभूमि में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 'लोकप्रिय' बताते हुए लगातार पांच बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने के लिए उनकी सराहना की. साल 2019 में बीजू जनता दल (बीजद) सरकार को 'जला हुआ ट्रांसफार्मर' कहने वाले शाह ने एक सरकारी कार्यक्रम में पटनायक के साथ मंच साझा करते हुए कहा, "पटनायक ने लगातार पांच बार ओडिशा का मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाया है. वह एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं."

शाह ने कहा, "ओडिशा सरकार और नवीन बाबू ने नक्सलियों से निपटने के लिए हमेशा केंद्र का साथ दिया है. केंद्र सरकार देश से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. ओडिशा ने आपदा प्रबंधन के लिए नवीन तरीकों को अपनाया है और इसलिए यह देश के लिए एक आदर्श के रूप में उभरा है." उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा ओडिशा में एक बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा, "मैं राज्य में सभी आपदा प्रबंधन पहलों को लागू करके केंद्र की मदद करने के लिए नवीन जी को फिर से धन्यवाद देना चाहता हूं. राज्य सरकार ने भी अपनी आपदा प्रबंधन पहल लागू की और आपदा प्रबंधन में देश के लिए एक आदर्श बन गई. अगर दो सरकारें मिलकर काम करें तो प्राकृतिक आपदाओं पर भी काबू पाया जा सकता है." उन्होंने कहा कि एक समय ओडिशा चक्रवात के लिए कुख्यात था और अनेक लोग मारे जाते थे. केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने 15 मिनट के भाषण में कहा, "हालांकि, अब जब चक्रवात ओडिशा में आते हैं, तो हताहतों की संख्या लगभग शून्य होती है. पूरी दुनिया ने भी इसे देखा है." उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनडीआरएफ और एनडीएम के माध्यम से आपदा प्रबंधन को शासन का हिस्सा बना दिया है. उन्होंने कहा, "ओडिशा सरकार ने भी इस पहल का समर्थन किया है."

  • Gratitude to the people of Odisha for rendering a warm welcome at the Bhubaneswar Airport. Looking forward to attending various meetings.

    ଭୁବନେଶ୍ୱର ବିମାନବନ୍ଦରରେ ଭବ୍ୟ ସ୍ଵାଗତ ସମ୍ବର୍ଦ୍ଧନା ପାଇଁ ଓଡ଼ିଶାବାସୀଙ୍କୁ ଅଶେଷ ଧନ୍ୟବାଦ। ମୁଁ ଆସନ୍ତାକାଲି ରାଜ୍ୟରେ ବିଭିନ୍ନ ବୈଠକରେ ଯୋଗଦେବା ପାଇଁ… pic.twitter.com/yEu2RZcV77

    — Amit Shah (@AmitShah) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाह के पटनायक की प्रशंसा करने को इसलिए महत्व दिया जा रहा है क्योंकि ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद ने दिल्ली सेवा विधेयक पर केंद्र सरकार का समर्थन करने और मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करने की घोषणा की है. हालांकि दिल्ली विधेयक का समर्थन नहीं करने और अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजद की आलोचना की है. वहीं, बीजद भाजपा और कांग्रेस से समान दूरी बनाए रखने का दावा करती रही है.

गौरतलब है कि अमित शाह शुक्रवार रात भुवनेश्वर पहुंच गए थे. शाह का विमान रात 11.50 बजे हवाई अड्डे पर उतरा, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन समल और भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता सारंगी समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. शाह ने एक निजी होटल में रात्रि विश्राम किया. शनिवार को शाह ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के बहुप्रतीक्षित कामाख्यानगर-दुबुरी चार लेन खंड का उद्घाटन किया. ओडिशा की दो दिवसीय यात्रा पर भुवनेश्वर पहुंचे शाह ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी और 'भारत रत्न' गोपीनाथ बोरदोलोई को श्रद्धांजलि देकर की. उन्होंने कहा कि गोपीनाथ बोरदोलोई की वजह से आज संपूर्ण पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत का हिस्सा है. शाह ने कहा, "असम के पहले मुख्यमंत्री बोरदोलोई ने पूर्वोत्तर क्षेत्र को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने में अपार योगदान दिया."

ये भी पढ़ें-

इस मौके पर अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री ने सीएम नवीन पटनायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र ने कामाख्यानगर और दुबुरी को जोड़ने वाले 51 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन करने के लिए 761 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उन्होंने कहा, "यह सड़क खनिज से समृद्ध अंगुल और ढेंकनाल जिलों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगी और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का काम करेगी." राष्ट्रीय राजमार्गों को राष्ट्र की 'भाग्य-रेखा' बताते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं पर जोर दिया है, क्योंकि ये किसी क्षेत्र का भाग्य बदल देती हैं.

उन्होंने कहा, "ओडिशा की तरह, गुजरात के लोग भी भगवान जगन्नाथ की पूजा करते हैं. पांच अगस्त, 2019 को मोदी ने अनुच्छेद-370 के प्रावधान निरस्त करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था. इस अवसर पर, मैं देश के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं." उन्होंने कहा, "नक्सली खतरे पर काबू पा लिया गया है और वामपंथी उग्रवाद में गिरावट आई है. ओडिशा सरकार ने नक्सलियों से लड़ने के लिए हमेशा केंद्र का समर्थन किया है." शाह ने पटनायक के साथ कालाहांडी जिले में लादुगांव रोड पर मोटेर से बान्नेर के बीच के हिस्से को चौड़ा करने और मजबूत बनाने संबंधी परियोजना की आधारशिला भी रखी. कार्यक्रम भुवनेश्वर में राज्य सचिवालय, लोक सेवा भवन के सम्मेलन केंद्र में आयोजित किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ओडिशा के मंत्री प्रफुल्ल कुमार मलिक भी उपस्थित थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 5, 2023, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.