ETV Bharat / bharat

एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे अमित शाह, सहकारिता कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 12:18 PM IST

देश के गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में अमित शाह के आज तीन बड़े कार्यक्रम हैं. केंद्रीय गृहमंत्री के हरिद्वार में क्या-क्या कार्यक्रम हैं, पढ़िए इस खबर में.

Amit Shah
अमित शाह का हरिद्वार दौरा

अमित शाह का हरिद्वार दौरा

हरिद्वार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय हरिद्वार दौरे पर पहुंचे हैं. शाह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. ये गुरुकुल कांगड़ी विवि का 113वां दीक्षांत समारोह है. दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को विद्या मार्तंड की उपाधि दी जाएगी. गृहमंत्री अमित शाह पतंजलि योगपीठ में यूनिवर्सिटी का उद्घाटन भी करेंगे.

पतंजलि के संन्यास दीक्षा कार्यक्रम में जाएंगे शाह: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सबसे पहले हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में सहकारिता विभाग के उद्घाटन कार्यक्रम में जाएंगे. यहां से अमित शाह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने जाएंगे. गुरुकुल कांगड़ी विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद अमित शाह का कार्यक्रम पतंजलि में होगा. पतंजलि के संन्यास दीक्षा कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह जाएंगे. दरअसल पतंजलि में योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा 100 संन्यासी और 500 ब्रह्मचारी कर्मचारियों को संन्यास दिलाया जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम का समय शाम चार बजे है.

अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरिद्वार में तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री का दौरा महत्वपूर्ण है, इसलिए हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. 1500 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. इसके साथ ही तीन बटालियन पीएसी और तीन बीडीएस की टीमें भी सुरक्षा के लिए तैनात हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरिद्वार में गुरुकुल, ऋषिकुल और पतंजलि में होने वाले तीन कार्यक्रमों में भाग लेंगे. शाह के दौरे के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कार्यक्रम स्थलों के कोने-कोने पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नजर है.

बुधवार को उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड आर्डर बी मुरुगेशन ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रीफ किया था. गृहमंत्री की सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मियों के साथ ही तीन बटालियन पीएसी और तीन बीडीएस की टीम लगाई गई हैं. पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था बी मुरुगेशन ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही और चूक बर्दाश्त नहीं होगी.

अधिकारियों कर्मचारियों को ये हैं आदेश: एडीजी लॉ एंड आर्डर बी मुरुगेशन की ब्रीफिंग के बाद डीआईजी सिक्योरिटी राजीव स्वरूप ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में कहीं पर भी कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीआईजी इंटेलिजेंस डॉक्टर वाईएस रावत ने कहा कि वीवीआईपी की ड्यूटी में हर जगह ध्यान रखना है.

जिलाधिकारी ने क्या कहा: हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि सुरक्षा में लगे सभी लोगों को सामंजस्य बनाकर वीवीआईपी ड्यूटी को जिम्मेदारी से निभाना है. ब्रीफिंग के दौरान हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हमारी तैयारी पूरी है. हमने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाई है.
ये भी पढ़ें: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, विद्या मार्तंड मानद उपाधि से नवाजे जाएंगे अमित शाह

ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के लिए दो एसपी, चार एएसपी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही 15 सीओ, आठ इंस्पेक्टर, 66 एसआई और सात एएसआई की ड्यूटी लगी है. 99 हेड कांस्टेबल, 300 कांस्टेबल, 70 महिला कांस्टेबल भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती दे रहे हैं. इसके साथ ही एक टीआई, सात टीएसआई, 34 ट्रैफिक हेड कांस्टेबल, तीन टीम पीएसी और तीन टीम बीडीएस की सुरक्षा में तैनात की गई हैं.

Last Updated : Mar 30, 2023, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.