ETV Bharat / bharat

Amit Shah in Bihar : तेजस्वी को CM बनाने का डेट तो बताइये.. बिहार में नीतीश पर बरसे शाह, कहा- 'आपके लिए BJP का दरवाजा बंद'

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 6:31 AM IST

Updated : Feb 26, 2023, 9:30 AM IST

Union Home Minister Amit Shah
Union Home Minister Amit Shah

2024 लोकसभा चुनाव में करीब 14 महीने बचे हैं. ऐसे में बिहार में बीजेपी की सक्रियता का अंदाजा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के दौरे से लगाया जा सकता है. पिछले 6 महीने में अमित शाह तीसरी बार आज बिहार के दौरे पर हैं. अमित शाह ने वाल्मीकिनगर के लौरिया में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश और तेजस्वी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर

अमित शाह, गृह मंत्री

बेतिया: पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर के लौरिया में गृह मंत्री अमित शाह ने रैली (Amit Shah Rally) को संबोधित करते हुए नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार को हर तीन साल में प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए हमेशा-हमेशा के लिए बंद है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार से पूछा कि 'नीतीश जी! तेजस्वी को सीएम बनाने का डेट तो बताइये.'

ये भी पढ़ें: Mahagathbandhan Purnia Rally : 'पूर्णियां में नहीं जुटेगी भीड़', BJP की खुली चुनौती.. AIMIM बोली- 'ख्वाब दिखाने आ रहे

पार्टियां कश्मीर से 370 हटाने का विरोध कर रही थीं - शाह : शाह ने कहा कि पाकिस्तान को सर्जिकल कर जवाब दिया गया. आतंकियों का सफाया किया गया. धारा 370 खत्म कर कश्मीर को मुक्त कराया गया. लेकिन सोनिया जी और लालू जी ने धारा 370 का विरोध किया. लालू पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि लालू के नेतृत्व में बिहार का कल्याण नहीं हो सकता है. एक बार फिर से हम सबको मिलकर बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है. इसलिए 2024 में बीजेपी को जिताइयेगा और जंगलराज को सत्ता से बाहर निकालना हम सबका मकसद है.

चंपारण में विकास के कामों का जिक्र : बीजेपी के काम को गिनाते हुए शाह ने कहा कि, सोमेश्वर मंदिर को प्रसाद योजना के तहत लिया गया है. चंपारण जिले में करीब 80 हजार लोगों को कार्ड दिये गए. नमामि गंगे योजना के तहत गंडक नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को कोशिश से मुजफ्फरपुर से सुगौली तक रेल मार्ग का दोहरीकरण का काम किया जा रहा है. जिले में करीब 500 करोड़ का काम हो रहा हैं. पश्चिम चंपारण में इंजीनियरिंग कॉलेज खुल रहे है. वाल्मिकीनगर रामायण सर्किट से जुड़ने वाला है.

आरजेडी और कांग्रेस का हिसाब बताएं नीतीश - शाह : गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र में जब यूपीए की सरकार थी तब बिहार को सिर्फ 50 हजार करोड़ रुपये दिए गए थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 से 2019 तक बिहार को सिर्फ 9 हजार करोड़ रुपये दिए. आज मैं मोदी जी का हिसाब लेकर आया हूं. अगर हिम्मत है तो हिसाब जनता के सामने रखें. शाह ने आगे कहा कि यूपीए की सरकार ने 1.36 लाख करोड़ कर निर्धारण नीतीथ के तहत बिहार को दिया था लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाकर 2.83 लाख करोड़ कर दिया.

तेजस्वी को सीएम बनाने की तारीख बताएं नीतीश : इसी के साथ शाह ने अपने संबोधन में डील का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने लालू के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का जो वादा किया है, उसकी तारीख बताएं. अगर वादा किया है तो तारीख बताने में डर कैसा. तेजस्वी को कब सीएम बनाएंगे, तारीख बता दीजिए. सब जानते है कि तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने से एक बार फिर बिहार में जंगलराज वापस आ जाएगा.

नीतीश ने लालू के दवाब में जमीन नहीं दी - शाह : अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि बिहार को पीएम मोदी ने 15 हजार करोड़ के 3 हाइवे के प्रोजेक्ट दिए. जिसमें बेतिया-पटना तमकुहीं, गोरखपुर-गिलीगुड़ी और बेतिया पटना हाइवे का निर्माण किया जाएगा. लेकिन नीतीश कुमार ने इसके लिए जमीन नहीं दी. नीतीश जी लालू यादव के दवाब में है. अब तक रक्सौल हवाई अड्डे के लिए भी जमीन नहीं मिली. शाह ने कहा कि नीतीश जी, 15 हजार करोड़ की मदद को केन्द्र से मिली है उसमें रोड़ा मत बनिए.

'नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं है कि लालटेन को बुझाए' : गृहमंत्री ने कहा कि आज बिहार में जंगलराज फिर से लौट आया है. हत्या, डकैती, अपहरण और बलात्कर की खबरें आ रही है. शराब माफिया अपना वर्चस्व फैला रहा है. हथियार पकड़े जा रहे है. लेकिन नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं है कि लालटेन को बुझाए. बिहार जल रहा है. इसलिए मैं आप लोगों से अपील करना चाहता हूं कि इस बार इन लोगों को सबक सिखाइये.

'जेडीयू पानी है और आरजेडी तेल' : शाह ने अपने संबोधन में महागठबंधन की दोनों पार्टी आरजेडी और जेडीयू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जेडीयू पानी है और आरजेडी तेल. नीतीश पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश जी आप पीएम बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बन गए. कांग्रेस और आरजेडी के पास चले गए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री बनने की इच्छा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है. जिन लोगों ने नीतीश जी को प्रधानमंत्री बनाने का शिगूफा छोड़ा, उन्हें यह समझना होगा कि प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं है. 2024 में मोदी जी आने वाले हैं.

नीतीश को हर तीन साल में पीएम बनने का सपना आता है : मंच से अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी. लेकिन हमने नीतीश जी को मुख्यमंत्री बनाया, क्योंकी हमने वादा किया था. लेकिन नीतीश कुमार को हर तीन साल में पीएम बनने का सपना आता है.

बीजेपी के दरवादे नीतीश के लिए बंद- शाह : नीतीश कुमार ने जिस जंगलराज के खिलाफ बीजेपी के साथ हाथ मिलाया था और सरकार बनाई थी. उसी लालू यादव के गोद में जाकर बैठ गए. नीतीश बाबू तो आया राम गया राम हैं. अब बीजेपी के दरवादे उनके लिए बंद हैं.

अमित शाह का संबोधन : भारत माता की जय के साथ अमित शाह ने अपने भाषण की शुरूआत की. उन्होंने कहा कि जंगलराज से मुक्ति चाहिए या नहीं चाहिए. 2024 में एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाइए और बोलिए भारत माता की जय. मैं इस चंपारण की धरती को प्रणाम करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं यहां सीधी बात करने आया हूं.

विनय बिहार का संबोधन: मंच से अपने संबोधन में विनय बिहार ने कहा कि 'ज्यादा बोलल क्राइम बा, काहे की हमरा पास पांचे मिनट टाइम बा.' उन्होंने कहा कि जिसके हृदय में हिंदुस्तान हो उसे अमित शाह कहते हैं. नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शीशा हो याद दिल हो आखिर टूट जाता है. क्योंकी लस नहीं लउकता है नीतीश कुमार में. कागज पर दारू बंद भईल बा बिहार में. रजिस्ट्रीय के फीस बढ़ गईल, बिजली के बिल मोटाइल जा रहल बा.

नित्यानंद राय का संबोधन: मंच से नित्यानंद राय ने अपने संबोधन में कहा कि चंपारण की धरती ने साबित कर दिया है कि बिहार में एक बार फिर कमल खिलने जा रहा है. बिहार में अपराध पर नित्यानंद राय ने कहा कि ये कल तक का आंकड़ा है कि बिहार में 1500 से ज्यादा हत्या और 276 महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश सरकार अपराधियों को खुला संरक्षण दे रही है. थानों में मामले नहीं दर्ज किए जा रहे है. दूसरी तरफ बीजेपी ने विकास योजनाओं पर खूब काम किया है. करीब डेढ़ लाख से अधिक किसानों को 390 करोड़ किसान सम्मान निधि से मिला.

सम्राट चौधरी का संबोधन: बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने मंच से नीतीश पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमने नीतीश कुमार को कुर्सी पर बैठाया लेकिन वो पलट गये. नीतीश की पीएम उम्मीदवारी पर बीजेपी नेता ने कहा कि देश में पीएम उम्मीदवार की वैकेंसी नहीं है, लेकिन नीतीश जी सपना देख रहे हैं. इस बार जनता उनको आयना दिखाने का काम करेगी.

रेणु देवी का संबोधन: मंच से रेणु देवी ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी जी ने किसानों के लिए बहुत काम किया है. चंपारण कमल की भूमि है. आज चंपारण के किसानों के खाते में सीधे राशि आती है. बीजेपी उपाध्यक्ष ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश ने पलटने का काम किया. बिहार में जो नौकरियों का सृजन हुआ है वो बीजेपी के कारण हुआ. इसलिए बीजेपी के काम को देखते हुए बिहार में बीजेपी 400 सीट जीतेगी. मोदी की सरकार ने 370 को 70 मिनट में खत्म किया. कोरोना के बाद देश की अर्थव्यवस्था को संभाला है.

बिहार में अमित शाह की इतनी सक्रियता क्यों? : सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों बीजेपी ने एक सर्वे कराया था. जिसमें 144 लोकसभा सीट ऐसी है, जहां बीजेपी कमजोर है. इन 144 सीटों में से बिहार की 10 सीटें जिनमें पूर्णियां, वाल्मिकीनगर, कटिहार, किशनगंज, नवाजा, गया, सुपौल झंझारपुर और मुंगेर शामिल है. ऐसे में बीजेपी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बता दें कि इससे पहले 2019 में एनडीए 40 सीटों में से 39 सीटों पर जीत का रिकॉर्ड बना चुकी है. एक बार फिर से अमित शाह की नजर मिशन 40 पर है.

क्या है अमित शाह का कार्यक्रम? : गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी यानी आज सुबह 11 बजे पश्चिम चंपराण के लौरिया के साहूजन मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे नंदनगढ़ जाएंगे. नंदन गढ़ में वे उस बौद्ध स्तूप का दर्शन करेंगे. जहां से राजकुमार सिद्धार्थ यानी महात्मा बुद्ध, अपने राजसी वस्त्रों को त्यागकर ज्ञान की खोज में निकले थे. इसके बाद पटना में आयोजित स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान, मजदूर समागम में हिस्सा लेंगे.

Last Updated :Feb 26, 2023, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.