ETV Bharat / bharat

कल्याण सिंह की पुण्यतिथि में भाग लेने आज अलीगढ़ पहुंचेंगे अमित शाह और सीएम योगी

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 8:51 AM IST

Updated : Aug 21, 2023, 11:17 AM IST

पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल दिवंगत कल्याण सिंह की पुण्यतिथि में भाग लेने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी समेत 20 से अधिक मंत्री भाग लेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

अलीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल दिवंगत कल्याण सिंह की आज द्वितीय पुण्यतिथि है. इस मौके पर शहर के नुमाइश मैदान पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भाग लेने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य समेत 20 से अधिक मंत्री भाग लेंगे.

जानकारी के मुताबिक, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी, प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल व जनपद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर, मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग बेबी रानी मौर्य, मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, राजनैतिक पेंशन तथा राजनैतिक सुरक्षा विभाग धर्मपाल सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह, मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद, मंत्री उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलैक्ट्रौनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग योगेन्द्र उपाध्याय, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डॉ. अरूण कुमार सक्सेना, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग कपिलदेव अग्रवाल भी भाग लेंगे.

इसके अलावा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेन्द्र कश्यप , राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग बलदेव सिंह औलख, राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल , राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग मयंकेश्वर शरण सिंह , राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी , राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विजय लक्ष्मी गौतम समेत अन्य केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रीगण भी श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचेंगे.



केन्द्रीय गृहमंत्री व मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रियों का अलीगढ़ भ्रमण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं. इस दौरान जनसभा में सम्म्मलित होने वाले सभी बड़े वाहन एवं बसों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है. वहीं, सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. वहीं, नुमाइश ग्राउंड मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम हिंदू गौरव दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है.

कई सपा नेता हाउस अरेस्ट, कई थाने में बैठाए गए
अलीगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने से पहले ही सपा नेताओं को थाने में बैठा लिया गया और कुछ नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. करीब एक दर्जन सपा पदाधिकारियो और नेताओं को घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया. सपा नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने और जन समस्याओं से अवगत कराने का कार्यक्रम था. सपा नेता काशिफ आब्दी ने कार्यक्रम के बहिष्कार का सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था.


समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ने बताया कि हिंदू गौरव दिवस में गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के शामिल होने से पहले ही पुलिस घर पहुंच कर सपा नेताओं को हाउस अरेस्ट कर चुकी है. अब्दुल हमीद घोसी ने बताया कि हम शांतिपूर्वक तरीके से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे. अलीगढ़ की जन समस्याओं से अवगत कराना चाहते थे, लेकिन ऊपर से मिले आदेश के बाद सपा नेताओं को पुलिस ने घर में कैद कर लिया गया है. इतना ही नहीं कुछ सपा नेताओं को थाने में बैठा लिया गया है.

चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी
3000 सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं. इनमें 10 एडिशनल एसपी, 15 सीओ, 80 इंस्पेक्टर, 250 सब- इंस्पेक्टर, 1000 हेड कांस्टेबल व सिपाही, 2 कंपनी आरएएफ, चार कंपनी पीएसी, एलआईयू ,अग्निशमन, वायरलेस, क्यूआरटी की टीमें शामिल हैं.

ये भी पढे़ंः सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे अयोध्या, रामलला के किए दर्शन, बोले- वर्षों से थी इच्छा, आज पूरी हो गई

ये भी पढे़ंः अखिलेश यादव बोले- मणिपुर की घटना बनेगी बीजेपी सरकार की विदाई की वजह

Last Updated :Aug 21, 2023, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.