ETV Bharat / bharat

बिहार के नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट गड्ढे में गिरा अनियंत्रित ट्रैक्टर, 3 की मौत, JCB से निकाला गया शव

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 10:54 AM IST

Updated : Dec 15, 2023, 2:22 PM IST

पुल से निची 20 फिट गड्ढे में गिरा
पुल से निची 20 फिट गड्ढे में गिरा

Nalanda Road Accident: बिहार के नालंदा में अहले सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल से 20 फीट गड्ढे में जा गिरा. घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार के नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा

नालंदाः बिहार के नालंदा में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया. दरअसल चंडी थाना क्षेत्र के सरमेरा बिहटा पथ के गौढ़ापर गांव के पास एक ट्रैक्टर 20 फीट गड्ढे में जा गिरा, जिसमें सवार 3 लोगों की दबकर मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अनियंत्रित ट्रैक्टर 20 फीट गड्ढे में गिराः घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों को जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि सभी लोग मानपुर के ईंट भट्ठा से ट्रैक्टर पर ईंट लोड कर पटना पहुंचाने जा रहे थे, तभी गौढ़ापर गांव के पास ईंट लदा ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे पुल से नीचे जा गिरा.

घटना में तीन लोगों की दबकर मौतः जैसे ही ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी सभी लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों की दबकर मौत हो गई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मृतक में एक युवक मानपुर थाना क्षेत्र पेढका गांव निवासी रामाधीन प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार है. वहीं, दूसरा मृतक नगर थाना क्षेत्र के बासवन बीघा गांव निवासी उपेंद्र पासवान का 25 वर्षीय पुत्र भोला पासवान और तीसरा मृतक आनंदी पासवान का 27 वर्षीय पुत्र टूस कुमार बताया गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग
मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वाहन में एक ट्रैक्टर चालक और दो लेबर थे, जो ईंट पहुंचाने पटना जा रहे थे. घटना के बाद गांव में चीख पुकार मच गई है. इस संबंध में चंडी के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना सुबह सवेरे की बताई गई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

"तीन लोग ईंट भट्ठा से ट्रैक्टर पर ईंट लोड कर पटना पहुंचाने जा रहे थे, इसी दौरान पुल के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और गड्ढे में गिर गया. यहां पहुंचे तो सभी लोग ट्रैक्टर के अंदर दबे थे. किसी तरह शव को बाहर निकाला गया. सभी की पहचान हो गई है."- दिनेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ेंः नालंदा में यूपी के मजदूर की मिट्टी में दबकर मौत, एनएच निर्माण में कर रहा था काम

Last Updated :Dec 15, 2023, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.