ETV Bharat / bharat

DGP ने Umesh Pal Murder Case में मारे गए गनर के पिता से कहा- आपका बेटा बहादुर सिपाही था

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 6:58 AM IST

Umesh Pal Murder Case
Umesh Pal Murder Case

उमेश पाल की हत्या की वारदात में गनर संदीप निषाद की भी मौत हो गई थी. मंगलवार को डीजीपी ने सिपाही के पिता से फोन पर बात की और उन्हें सांत्वना दी. फोन पर बात कराने के लिए डीजीपी ने आजमगढ़ के एसपी को संदीप के गांव भेजा था.

डीजीपी ने गनर संदीप के पिता से फोन पर की बात

लखनऊ: प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या की वारदात में गनर संदीप निषाद की भी मौत हो गई थी. मंगलवार को डीजीपी ने मृतक पुलिस जवान के पिता को फोन पर बात कर सांत्वना दी. उन्होंने सिपाही संदीप के शौर्य की भी तारीफ की. डीजीपी ने संदीप के पिता से फोन पर बात कराने के लिए आजमगढ़ एसपी को उनके गांव भेजा था.

आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के बिसईपुर गांव में मृतक सिपाही संदीप निषाद के घर पर एसपी अनुराग आर्य पहुंचे. उन्होंने लखनऊ में मौजूद डीजीपी डीएस चौहान को कॉल लगाकर बताया कि वो संदीप के पिता संतराम निषाद के पास हैं. फोनलाइन पर आते ही डीजीपी डीएस चौहान ने संतराम निषाद को नमस्कार किया. उसके बाद उन्होंने कहा कि वे देवेन्द्र सिंह चौहान डीजीपी बोल रहे हैं.कहा कि आपका बेटा पुलिस का एक बहादुर सिपाही था. उसने ड्यूटी करते हुए अपनी जान की कुर्बानी दी. विभाग संदीप निषाद की याद को अपने पास संजोकर रखेगा. पुलिस के सारे अधिकारी परिवार के रूप में हैं.

डीजीपी ने संतराम से बात करते हुए गनर संदीप निषाद की पत्नी के बारे में पूछते हुए कहा कि संदीप की पत्नी के क्या हाल-चाल हैं? संतराम निषाद ने बताया कि उसका इलाज चल रहा है. डीजीपी ने आश्वासन देते हुए कहा कि यदि अलग से इलाज करना होगा तो बता दीजिएगा. इस बारे में आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य को बोल दूंगा. आपको इसके लिए एक भी पैसा नहीं खर्च करना है.

डीजीपी डीएस चौहान ने एसपी अनुराग आर्य को इस बात का भी निर्देश दिया कि संदीप की पत्नी का बेहतर इलाज कराइए और उनके रहने खाने की व्यवस्था बेहतर हो. परिवार की तरह रखिए हाथ पकड़कर रखिएगा. इसके साथ ही डीजीपी डीएस चौहान ने संतराम निषाद से अपना CUG नंबर भी शेयर करते हुए कहा कि किसी तरह की समस्या होने पर वह उन्हें काल कर सकता है. इसके साथ ही सभी देयकों को जल्द उपलब्ध कराने के लिए प्रयागराज पुलिस कमिश्नर से बात कर निस्तारण का भी आश्वासन दिया.

बता दें कि विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद व राघवेंद्र पर दिनदहाड़े हमला हुआ था. इस हमले में आरोपियों ने उमेश पाल व संदीप निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि अन्य गनर राघवेंद्र का इलाज पीजीआई में चल रहा है. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद, अतीक के भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य साथियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था. पुलिस अब तक एक आरोपी अरबाज को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है. वहीं, सदाकत खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की अर्जी पर कोर्ट ने पुलिस से मांगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.