ETV Bharat / bharat

योगी सरकार की दहशत से अतीक अहमद का बेटा उमर सरेंडर करने पहुंचा कोर्ट

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 1:21 PM IST

लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में फरार माफिया अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर अहमद सरेंडर करने पहुंचा. उस पर व्यापारी से रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज है.

उमर अहमद ने सरेंडर किया.
उमर अहमद ने सरेंडर किया.

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर स्कीम का असर है कि पिछले कई महीने से फरार माफिया अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर अहमद अब सरेंडर करने के लिए सीबीआई कोर्ट में पहुंचा. उमर पर व्यापारी से रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज है. प्रयागराज पुलिस ने उमर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.

इसे भी पढ़ेंः लखनऊ पुलिस के हाथ नहीं लग रहा अब्बास अंसारी, कोर्ट ने दी 25 अगस्त तक की मोहलत

5 करोड़ की रंगदारी मांग रहा था उमर
अप्रैल महीने में ही पुलिस ने अतीक अहमद के फरार बेटे उमर पर 25 हजार के इनाम को बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया था. पुलिस लगातार उसे तलाश रही थी. उमर के खिलाफ करेली थाने में 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में FIR दर्ज कराई गई थी. उमर फिरौती के लिए प्रॉपर्टी डीलर मोहित अग्रवाल का अपहरण कर लखनऊ से देवरिया जेल में ले जाकर उसके साथ मारपीट करने और कई दस्तावेजों पर जबरन हस्ताक्षर कराने के मामले में अपने पिता अतीक अहमद के साथ अभियुक्त है. इसी मामले में उसने आत्मसमर्पण भी किया है, जिसके बाद कोर्ट ने उसे हिरासत में लेने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ेंः अफजाल अंसारी बोले, मैं माफिया हूं या मसीहा ये जनता 2024 के चुनाव में बताएगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.