ETV Bharat / bharat

यूक्रेन पर रूसी हमले का भाजपा सांसद ने किया समर्थन, कांग्रेस की सख्त आपत्ति

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 7:56 PM IST

nishikant dubey lok sabha
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे

यूक्रेन और रूस की लड़ाई के कारण गंभीर मानवीय संकट पैदा हुआ है. लाखों नागरिकों को दूसरे देशों में भागना पड़ा है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र में तटस्थ रूख अपनाया है. इसी बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई का समर्थन करते हैं. कांग्रेस ने उनके इस बयान पर सख्त आपत्ति दर्ज कराई.

नई दिल्ली : संसद में बजट सत्र के दौरान अनुदान की मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हमें (भारत को) अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखने हैं. चीन नेपाल में अपना प्रभाव डालने की कोशिश कर रहा है. अंग्रेजों ने अच्छा एग्रीमेंट साइन कर दिया था. बफर स्टेट की कल्पना थी हमारी. नेपाल, भूटान और तिब्बत बफर स्टेट थे. उन्होंने कहा कि रूस को चाहे जितनी गाली दे दीजिए मैं व्यक्तिगत रूप से मानता हूं कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है तो ठीक किया है. उन्होंने कहा कि रूस की सीमा पर यूक्रेन ने यह एग्रीमेंट साइन किया तो वह कभी नाटो का पार्ट नहीं बनेगा, लेकिन आज अगर वह नाटो का हिस्सा बनना चाह रहा है.

लोक सभा में भाजपा सांसद ने कहा- यूक्रेन पर रूस के हमले का व्यक्तिगत समर्थन करते हैं

उसने भारत की दुर्गति देखी है. कांग्रेस ने जब तिब्बत को दे दिया तो चीन हमारी सीमा पर आ गया है. चीन के साथ मुकाबला करने में हम अक्सर परेशान रहते हैं, अपने संसाधन ले जाते हैं. रूस के पास कोई चारा नहीं था, सिवाय यूक्रेन पर हमला करने के. उन्होंने कहा कि भारत के पास नेपाल और भूटान के साथ नजदीकी बढ़ाने का विकल्प है. हालांकि, इसके लिए कई चीजें किए जाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- जंग जारी है: जेलेंस्की बोले- मैं पुतिन से बातचीत को तैयार, युद्ध नहीं रुका तो तीसरा विश्व युद्ध तय

निशिकांत दुबे के बयान के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सख्त आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे के बयान को सदन की कार्यवाही से हटाना चाहिए. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि चर्चा के लिए निर्धारित विषयों पर बात की जाए. हालांकि, दुबे का बयान लोक सभा की कार्यवाही से हटाया जाएगा कि नहीं, स्पीकर ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया. बता दें कि दुबे झारखंड की गोड्डा लोक सभा सीट से निर्वाचित सांसद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.