ETV Bharat / bharat

कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी का भीलवाड़ा जिले से कनेक्शन, रियाज का जन्म हुआ था आसींद कस्बे में

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 11:38 PM IST

कन्हैया लाल हत्याकांड का Udaipur Murder Update) एक आरोपी का भीलवाड़ा जिले से कनेक्शन सामने आया है. आरोपी रियाज का जन्म आसींद कस्बे में हुआ था और शादी के बाद वह साल 2001 से उदयपुर में रह रहा है. रियाज के दूर के रिश्तेदार भीलवाड़ा जिले के आसींद में रहते हैं.

Udaipur Murder Accused Arrested, Udaipur Murder Accused Bhilwara Connection
कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी का भीलवाड़ा जिले से कनेक्शन.

भीलवाड़ा. उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर कन्हैया लाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. हत्या में शामिल एक आरोपी का भीलवाड़ा (Udaipur Murder Accused Bhilwara Connection) जिले के आसींद से वास्ता है. पकड़े गए एक आरोपी युवक रियाज का जन्म भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में हुआ था, लेकिन वर्ष 2001 में शादी के बाद से ही उदयपुर रहने लग गया. आसींद में पैतृक संपत्ति बेचने के बाद उसके दूर के रिश्तेदार आसींद में रहते हैं. आसींद से कनेक्शन होने के बाद जिले में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. जिला कलेक्टर आशीष मोदी व जिला पुलिस अधीक्षक ने वीडियो जारी कर शांति की अपील की है.

उदयपुर कस्बे में मंगलवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के कारण सुप्रीम टेलर के मालिक कन्हैया लाल साहू की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद उदयपुर के साथ ही पूरे प्रदेश में हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार एक आरोपी का भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे से कनेक्शन सामने आया है. आसींद में उसके माता-पिता की मौत हो जाने के बाद रियाज के दूर के रिश्तेदार यहां रहते हैं.

कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी का भीलवाड़ा जिले से कनेक्शन.

वहीं, आसींद थाना प्रभारी सतीश मीणा ने कहा कि उदयपुर की घटना के बाद (Udaipur Murder Accused Arrested) आसींद कस्बे में भी चौकसी बढ़ा दी है. इस वारदात में शामिल रियाज अंसारी नामक युवक का जन्म आसींद कस्बे में ही हुआ था. रियाज का जन्म आसींद कस्बे के चुंगी नाके के पास उसके पैतृक मकान पर हुआ था. वो मकान पूर्व में बेच दिया गया है, लेकिन उसके दूर के रिश्तेदार यहीं रहते हैं. रियाज की शादी के बाद व उदयपुर रहने लग गया, साथ ही घटना के तार आसींद से होने के बाद पूरे थाना क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है.

पढ़ें : Murder in Udaipur: राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद...30 दिन के लिए धारा 144 लागू

कलेक्टर व एसपी ने की शांति की अपील : उदयपुर की घटना के बाद (Police Alert in Bhilwara) भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी व जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने वीडियो जारी कर जिले वासियों से शांति की अपील की है. साथ ही कहा है कि सोशल मीडिया पर कोई अफवाह नहीं फैलाए. लोग अफवाह पर ध्यान नहीं दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.