ETV Bharat / bharat

106 देशों में बनने वाली फिल्मों के टिकट खरीद के नाम पर करोड़ों की ठगी

author img

By

Published : May 18, 2023, 7:01 AM IST

झांसी
झांसी

झांसी में पुलिस ने दो शातिर साइबर ठगों को पकड़ा है. ये लोगों को पैसे दोगुना करने का लालच देकर उनसे ठगी करते थे. ये लोग 106 देशों में बनने वाली फिल्मों के टिकट खरीद के नाम पर लोगों को ठगते थे.

झांसी: साइबर ठगी के हर रोज नए नए मामले सामने आते हैं. जहां एक तरफ बदलते समय के साथ जमाना पूरी तरह डिजिटल हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ डिजिटल जमाने में आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. रकम को दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी का एक ऐसा ही मामला जिले मेें उस समय सामने आया, जब पुलिस ने बुधवार को दो शातिर साइबर ठगों को धर दबोचा. पकड़े गए ठग स्वयं को जावा आई ऐप के नाम की कम्पनी के कर्मचारी बताते हैं. साथ ही वह इस कम्पनी को इंडोनेशिया में रजिस्टर्ड बताते हैं. इसके अलावा इस कम्पनी को 106 देशों में काम करना बताया जाता है. कम्पनी का काम 106 देशों में बनने वाली फिल्मों के टिकटों के खरीदने पर कमीशन देना बताया जाता है. इसमें फंसकर अब तक हजारों लोग अपनी करोड़ों की रकम गवा चुके हैं. पकड़े गए ठगों के पास से 3 लाख 93 हजार रुपये नकद, कई कार्ड, पोस्टर और जावा कम्पनी के पम्पलेट समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक शातिर साइबर ठग हैं. इन्होंने अपने नाम अनुज तिवारी निवासी महेबा चक्र थाना लिधौरा जनपद टीकमगढ़ और अंकित सोनी निवासी पूंछ बताया. दो युवक एमपी और यूपी से लगे भोले-भाले ग्रामीणों को अपना निशाना बनाते थे. उक्त आरोपी जनता के बीच पहुंचकर प्रचार-प्रसार करते थे कि जावा आई नाम की एक कम्पनी है, जो इंडोनेशिया में रजिस्टर्ड है. कम्पनी पूरे विश्व मे लगभग 106 देशों में काम कर रही है. इस कम्पनी का काम 106 देशों में बनने वाली फिल्मों की टिकटों को खरीदने पर कमीशन देना होता है. साथ ही वह लोगों को लालच देते थे कि जो भी कम्पनी में अपनी रकम लगाएगा उसे उस रकम को 25 दिन में दोगुना कर वापस कर दिया जाएगा. रकम के दोगुना होने के लालच में अब तक हजारों की संख्या में लोग करोड़ों की रकम लगा चुके हैं.

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि जब कोई भी व्यक्ति रकम को उक्त कम्पनी में लगाता था तो जावा कम्पनी के एप में रकम को डॉलर के रूप में प्रदर्शित किया जाता था. इनवेस्ट की न्यूनतम धनराशि 50 डॉलर थी. जावा कम्पनी के एप में 24 घंटे में एक बार में अपनी इनवेस्ट की गई रकम के अनुसार, फिल्मों की टिकट की खरीद की जा सकती है, जिस पर कमीशन के तौर पर डॉलर मिलते थे. जो हर 24 घंटे के बाद बढ़ जाते थे.

ऐसे करते थे लोगोें को गुमराह

पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि जैसे अगर आपने जावा आई कम्पनी के एप में 50 डॉलर की रकम इनवेस्ट की तो उससे 5 फिल्म की टिकट खरीद सकते हैं. इसके एवज में आपको 24 घंटे में 1 डॉलर बतौर कमीशन मिल जाएगा, जो हर अगले 24 घंटे में बढ़ता जाएगा. आपके कमीशन में मिले हुए डॉलर को पुनः इनवेस्ट करने पर फिर से कमीशन मिल जाएगा. इस प्रकार उक्त कम्पनी द्वारा हजारों लोगों का कमीशन दिया गया था.

जावा आई कम्पनी द्वारा अपने नीचे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर इंडोनेशिया देश को घूमने फिरने का टूर भी बतौर इनाम दिया गया है. इसमें दोनों ही आरोपी इंडोनेशिया देश जा चुके हैं. विदेश घूमने का लालच देकर लोगों को इस प्रकार कम्पनियों में जोड़ा जाता था. पकड़े गए ठगों के पास से 3 लाख 93 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. इसके अलावा दो मोबाइल फोन, एसबीआई रुपे कार्ड, तीन वाहन की आरसी, पैनकार्ड, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पिटठू बैग, जावा आई कम्पनी की टोपी, पम्पलेट और पोस्टर, विजिटिंग कार्ड, स्टीकर, ब्लूटूथ समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक नगर ने जनता से अपील की है कि कई ऐसे एप हैं, जिनके माध्यम से आप ठगी का शिकार हो सकते हैं. इससे बचने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप जागरूक रहें और किसी प्रकार की लालच में न आएं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारे पर करते थे साइबर ठगी, हापुड़ में 3 ठग गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.