ETV Bharat / bharat

नागपुर में नाबालिगों से दुष्कर्म के दो मामले सामने आए, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 7:03 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर से दुष्कर्म की दो घटनाएं सामने आई हैं. दोनों ही मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है.

two rape cases from minor girls nagpur
दो नाबालिगों से दुष्कर्म की घटनाएं नागपुर

मुंबई: देश में लगातार नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में सोमवार को नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म की दो घटनाएं सामने आईं. एक घटना में जहां 24 वर्षीय लड़के पर एक 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप है. वहीं दूसरी घटना में एक 62 साल के बुजुर्ग पर 13 वर्षीय लड़की का दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.

दरअसल, नागपुर में कपिल नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में यह घटना अप्रैल में घटी, जहां एक विवाहिता डिलीवरी के लिए अपने मायके आई थी. विवाहिता की 13 वर्षीय बेटी अपने नाना के बगल में सो रही थी. इस दौरान विवाहिता ने अपने ही पिता को अपनी बेटी का यौन शोषण करते हुए रंगे हाथों पकड़ा. जब उसने यह बात परिवार वालों को बताई तब लोगों ने परिवार की इज्जत का हवाला देते हुए चुप रहने को कहा. लेकिन महिला अपने ही पिता द्वारा अपनी बेटी से दुष्कर्म की बात से परेशान हो उठी और सोमवार को कपिल नगर पुलिस स्टेशन में अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप का वीडियो शेयर करने पर भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं, एक अन्य घटना में युवक ने पड़ोस में रहने वाली 12 साल की लड़की का यौन शोषण किया. बताया गया कि आरोपी निलेश लिंबड़े ने पड़ोस की 12 वर्षीय लड़की से दोस्ती की और उसे तरह तरह के प्रलोभन देने लगा. दो दिन पहले उसने लड़की को अपने घर बुलाया था. इसके बाद उसने लड़की से दुष्कर्म किया और धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को भी बताया तो वह उसे जान से मार देगा. हालांकि जब लड़की के माता-पिता घर आए तो उसने उन्हें सारी बात बताई. इसपर लड़की के माता पिता ने सोमवार को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी निलेश को गिरफ्तार कर लिया.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.