ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा में LoC के पास दो आतंकवादी मारे गए

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 3:53 PM IST

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर सेना और पुलिस के एक संयुक्त अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कुपवाड़ा : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, "कुपवाड़ा जिले के दोबनार मच्छल इलाके (एलओसी) में सेना और कुपवाड़ा पुलिस की एक संयुक्त टीम ने अभियान को अंजाम देते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया है. इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है."

हालांकि, मारे गए आतंकवादियों की पहचान तत्काल नहीं हो पायी थी. यह ऑपरेशन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा कुपवाड़ा के हंदवाड़ा शहर में एक विस्फोटक सामग्री बरामद करने के एक दिन बाद चलाया गया. बता दें कि कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को एक पुराने मोर्टार का गोला बरामद किया था. बीएसएफ के एक सड़क निगरानी दल ने हंदवाड़ा-नौगांव राजमार्ग पर पुलिया के पास भटपुरा गांव में विस्फोटक बरामद किया. यह गोला शायद कुछ समय से वहां पड़ा था. हंदवाड़ा-नौगांव राज्य राजमार्ग के साथ एक पुलिया के पास भटपुरा गांव में विस्फोटक सामग्री को एक मोटर खोल कहा गया था.

इधर, सर्च ऑपरेशन शुरू करने से पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में दो अलग-अलग अभियानों में दो किलो हेरोइन सहित बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये की बतायी जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान में तीन संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह के अनुसार, एक पुलिस दस्ते ने सोमवार को दरहाली पुल पर एक निजी वाहन को रोका और उसमें से 3.8 किलोग्राम चरस बरामद की, जिसे कश्मीर से सीमावर्ती शहर में तस्करी कर लाया जा रहा था. पुलिस ने कहा कि वाहन की बाईं खिड़की में एक विशेष जगह बनाकर छिपा गया था. इस मामले में गाड़ी में बैठे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें : सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकवादी सहयोगी को किया गिरफ्तार, दो चीनी हथगोले बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.