ETV Bharat / bharat

18 जून को देहरादून में मुस्लिम समुदाय की महापंचायत, ये दो होंगे बड़े मुद्दे, SSP बोले- अगर माहौल खराब हुआ तो NSA के तहत कार्रवाई

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 1:27 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 10:48 AM IST

उत्तराखंड में इन दिनों लव जिहाद के मामले सुर्खियों में बने हुए हैं. जिसको लेकर उत्तराखंड में उबाल देखने को मिल रहा है. पुरोला में 15 जून को एक महापंचायत के ऐलान के बाद 18 जून को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी महापंचायत करने का ऐलान किया है. उधर पुलिस प्रशासन की ओर से इस महापंचायत को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून में होगी मुस्लिम समुदाय की महापंचायत

देहरादून (उत्तराखंड): इन दिनों उत्तराखंड में 'लव जिहाद' और 'लैंड जिहाद' पर घमासान मचा हुआ है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कथित 'लव जिहाद' के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. वहीं, उत्तरकाशी में लगातार नाबालिग लड़कियों को भगाने की कोशिश के दो मामले सामने आने के बाद पुरोला में 15 जून को एक महापंचायत का ऐलान किया गया है. वहीं, इस महापंचायत को देखते हुए राजधानी देहरादून में 18 जून को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी महापंचायत करने का ऐलान कर दिया है. उधर, इस प्रस्तावित महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने आयोजनकर्ताओं को सख्त हिदायद दी है.

18 जून को मुस्लिम महापंचायत का ऐलान: इन दो महापंचायतों को लेकर प्रदेश की राजनीतिक सियासत गरमाई हुई है. मुस्लिम समुदाय के मुस्लिम सेवा संगठन के संरक्षक और लीगल एडवाइजर जावेद खान ने बताया कि 18 जून को मुस्लिम समुदाय के लोग दो मुद्दों पर देहरादून के पुराने रोडवेज बस अड्डे पर महापंचायत का आयोजन करेंगे. इस महापंचायत में उत्तराखंड और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बुलाया गया है. महापंचायत के जरिए समुदाय के उन लोगों को संदेश दिया जाएगा जो लोग नाबालिग बच्चियों और उनके साथ हो रही घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं. उन लोगों को इस्लाम के बारे में जानकारी दी जाएगी. उनको बताया जाएगा कि इस तरह किसी लड़की को बहलाना नहीं है, उनसे इस तरह से संबंध न बनाओ जो समाज स्वीकार न करता हो.
पढ़ें- उत्तराखंड के पुरोला में धारा 144 लागू करने की तैयारी, महापंचायत को लेकर बैकफुट पर प्रधान संगठन

महापंचायत में उठाए जाएंगे दो मुद्दे: इसके अलावा महापंचायत में दूसरा मुद्दा बेकसूर लोगों के साथ मारपीट का रहेगा. जावेद खान ने बताया कि वर्तमान में कुछ लोगों के कारण मुस्लिम समुदाय के बेकसूर लोगों के साथ बुरा बर्ताव हो रहा है, उनकी दुकानें तोड़ी जा रही हैं, साथ ही लव जिहाद जैसे शब्दों के नाम पर मारपीट की जा रही है. ऐसा करने वाले लोग समाज और कानून के दुश्मन हैं. पुलिस को ऐसे लोगों को चिन्हित कर इनके खिलाफ भी मुकदमे दर्ज करने चाहिएं. उन्होंने कहा कि संविधान सभी समुदाय के लोगों के लिए बनाया गया है.

18 जून को प्रस्तावित मुस्लिम महापंचायत पर एसएसपी के निर्देश.

SSP बोले- माहौल खराब करने की कोशिश न हो: वहीं, इस प्रस्तावित महापंचायत पर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया है कि डोईवाला के भनियावाला में बुधवार को महापंचायत प्रस्तावित थी, लेकिन पुलिस द्वारा समझाए जाने के बाद उस महापंचायत को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही देहरादून में 18 जून को मुस्लिम समुदाय द्वारा महापंचायत प्रस्तावित है. उसमें भी जो संगठन के लोग हैं उनसे बात की जा रही है. पुलिस द्वारा सभी को एसओपी के बारे में जानकारी दे दी जाएगी. साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था बिगाड़ने का अधिकार नहीं है. इस तरह के आयोजन से अगर शांति व्यवस्था भंग होती है तो आयोजक सहित अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी संप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की अनुमति नहीं होगी. अगर किसी ने भी माहौल खराब करने का प्रयास किया तो एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है.

बता दें कि देहरादून में मुस्लिम समुदाय की ओर से 18 जून को महापंचायत आयोजित करने की तैयारी है. ऐसे में पुलिस प्रशासन का कहना है कि संबंधित लोगों को बुलाकर बातचीत की जाएगी. उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्हें समझाया जाएगा. ऐसे में जो भी तथ्य पुलिस प्रशासन के सामने आ रहे हैं, उसको लेकर पुलिस प्रभावी कार्रवाई करेगी.
पढ़ें- उत्तरकाशी में मुस्लिम ने फिर किया हिंदू महिला को भगाने का प्रयास, एक छोटी सी गलती से पकड़ा गया

हिंदू महापंचायत को इजाजत नहीं मिली: गौर हो कि इससे पहले पुरोला में बुलाई गई हिंदू महापंचायत को लेकर डीएम और एसपी उत्तरकाशी ने पुरोला में व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधियों और शहर में रह रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठकर बातचीत की और शांति बनाए रखने की अपील की गई. हालांकि, इस बैठक में महापंचायत को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है. इस महापंचायत को लेकर प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी गई है. इसके साथ ही पुरोला में धारा 144 लागू करने की तैयारी पुलिस द्वारा की जा रही है.
पढ़ें- लव जिहाद के आरोपी की पिटाई कर निकाला जुलूस, मेडिकल की छात्रा को अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने का आरोप

Last Updated : Jun 14, 2023, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.