ETV Bharat / bharat

कालीकट एयरपोर्ट पर 2.5 करोड़ का सोना जब्त, इंडिगो एयरलाइंस के दो कर्मचारी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 11:04 PM IST

सीमा शुल्क के अधिकारियों के केरल के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सोने की तस्करी में मिलीभगत के आरोप में इंडिगो एयरलाइंस के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार (indigo staff arrested for smuggling gold) किया है. साथ ही इंडिगो सीमा शुल्क ने तस्करी कर लाए गए 4.9 किलोग्राम सोने का मिश्रण बरामद किया है. जिसका मूल्य 2.5 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

indigo-staff-arrested-for-smuggling-gold
सोने की तस्करी

मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम में कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने गुरुवार को दुबई से आए एक यात्री के पास से करीब पांच किलोग्राम सोना जब्त किया है. सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ढाई करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अन्य धातुओं के साथ मिश्रित सोने की तस्करी एक निजी विमानन कंपनी के दो अधिकारियों की मिलीभगत से की गई थी. आरोपी उसी विमानन कंपनी की उड़ान से केरल आया था.

उन्होंने बताया कि आरोपी के साथ ही सोने की तस्करी में मिलीभगत को लेकर इंडिगो एयरलाइंस के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार (indigo staff arrested for smuggling gold) कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों की पहचान साजिद रहमान और मोहम्मद सामिल के रूप में की गई है. दोनों पर यात्री द्वारा लाए गए सोने को उचित जगह पर पहुंचाने की कोशिश करने का आरोप है.

इंडिगो के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी साजिद रहमान को दुबई से आए वायनाड के मूल निवासी अस्कर अली नाम के एक यात्री द्वारा लाए गए सोने के डिब्बे को बाहर निकालने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था. कर्मचारियों की मिलीभगत से सोने की तस्करी होने की गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क कर्मचारियों की निगरानी कर रहा था. इस बीच सीमा शुल्क अधिकारियों ने साजिद रहमान को संदिग्ध स्थिति में देखा.

अधिकारी सीसीटीवी के माध्यम से देख रहे थे कि साजिद यात्री द्वारा लाए गए बॉक्स को इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा था और बॉक्स के टैग से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा था. तस्करी में मदद करने वाले साजिद और ग्राहक सेवा एजेंट मोहम्मद सामिल को कस्टम स्कैनर के दौरान बॉक्स में सोने का मिश्रण मिलने के बाद कस्टम ने हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें- असम : एक करोड़ से अधिक मूल्य के सोने के बिस्कुट जब्त, दो गिरफ्तार

Last Updated : Sep 15, 2022, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.