ETV Bharat / bharat

स्वर कोकिला को समर्पित नोएडा के दो फुटओवर ब्रिज, लता जी की यादों से सजे कॉरिडोर

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 7:01 AM IST

two footover bridges of noida dedicated to swar kokila corridor decorated with memories of lata ji
स्वर कोकिला को समर्पित नोएडा के दो फुटओवर ब्रिज, लता जी की यादों से सजे कॉरिडोर

स्वर कोकिला लता मंगेशकर को देश ही नहीं दुनिया अलग-अलग तरीके से याद कर रही है. नोएडा विकास प्राधिकरण लता जी को अलग ही तरीके से याद कर रही है. नोएडा विकास प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर 16A स्थित फुटओवर ब्रिज को स्वर कोकिला के नाम समर्पित किया है.

नई दिल्ली/नोएडा : स्वर कोकिला लता मंगेशकर को देश ही नहीं दुनिया अलग-अलग तरीके से याद कर रही है. नोएडा विकास प्राधिकरण लता जी को अलग ही तरीके से याद कर रही है. नोएडा विकास प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर 16A स्थित फुटओवर ब्रिज को स्वर कोकिला के नाम समर्पित किया है. प्राधिकरण ने फुटओवर ब्रिज को लता मंगेशकर की यादों और उनसे जुड़ी चीजों सजाया है.

प्राधिकरण के अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि लता मंगेशकर किसी परिचय की मोहताज नहीं थीं. उनके बाद भी उनका नाम दुनिया में जिंदा रहेगा. उनकी यादों को संजोने का काम प्राधिकरण की सीईओ की मंशा से किया जा रहा है. नोएडा फिल्म सिटी स्थित फुटओवर ब्रिज का नाम लता मंगेशकर के नाम पर रख दिया गया है. फुटओवर ब्रिज की पूरी गैलरी में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की यादों को दर्शाने का काम किया जा रहा है.

स्वर कोकिला को समर्पित नोएडा के दो फुटओवर ब्रिज, लता जी की यादों से सजे कॉरिडोर

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022: घूंघट में ही रह जाता शारदा सिन्हा का टैलेंट...अगर सास से ना मिलता चैलेंज

दोनों फुटओवर ब्रिज के पिलर्स पर लता मंगेशकर के जीवन-चरित्र और पेटिंग को दर्शाने का काम किया गया है. उनके द्वारा प्राप्त किए गए पुरस्कारों को भी दर्शाया गया है. जिसमें यह बताया गया है कि कौन सा पुरस्कार कब मिला और क्या-क्या पुरस्कार मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.