ETV Bharat / bharat

sexual harassment case: WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में दो FIR, पोक्सो एक्ट भी लगा

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 10:47 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 11:10 PM IST

कनॉट प्लेस थाने में भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो FIR दर्ज की गई है. आज ही सिंह पर दिल्ली पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी. मामले पर सुनवाई के बाद दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि आज ही वह FIR दर्ज करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कनॉट प्लेस थाने में FIR दर्ज कर ली है. शुक्रवार रात 10 बजे दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला पहलवानों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर दो प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पहली FIR एक नाबालिग पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जो पोक्सो अधिनियम के तहत आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के साथ-साथ अपमान से संबंधित है. दूसरी प्राथमिकी वयस्क शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायतों की व्यापक जांच करने के लिए शीलभंग आदि से संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई है. दोनों प्राथमिकी की जांच गंभीरता से की जा रही है.

21 अप्रैल को की थी शिकायतः 21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत सात अन्य महिला खिलाड़ियों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. तब मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था जिसके बाद खिलाड़ियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद शुक्रवार रात को बृजभूषण के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 17 मई को होगी.

सुप्रीम कोर्ट में बोली थी दिल्ली पुलिस- आज करेंगे FIRः इससे पहले आज यानी शुक्रवार को दिन में सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान पहलवानों की तरफ से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से पहलवानों की सुरक्षा मांग की. उन्होंने पहलवानों की सुरक्षा के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारे पास पहलवानों को मिली धमकी के सबूत हैं. वादी आज ही FIR दर्ज कराने के लिए तैयार हैं. जिसके बाद ही दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज करने की बात कही थी.

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नाबालिग पहलवान को सुरक्षा देने का आदेश दिया. साथ ही दिल्ली पुलिस को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करने के लिए भी कहा. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस को खतरे की आशंका का पर्याप्त आंकलन करे और नाबालिग लड़की को सुरक्षा प्रदान करे. वहीं, पुलिस कमिश्नर भी सुरक्षा एंगल से जायजा लेंगे. वहीं, सुप्रीम कोर्ट से मिली जीत पर महिला पहलवान विनेश फोगाट ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया और कहा कि कोई कमेटी हमें नहीं समझती है, न खेल मंत्रालय और न ही आईओए.

जांच का सिंह ने किया स्वागतः यौन शोषण के आरोप से घिरे WFI अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि वह हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं. वह दिल्ली पुलिस का हर तरह से सहयोग करेंगे.

Last Updated : Apr 28, 2023, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.