ETV Bharat / bharat

Two Drown In Gujarat : गुजरात में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, मामा-भांजे की डूबने से मौत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 3:31 PM IST

Two Drown In Gujarat
मामा-भांजे की डूबने से मौत

गुजरात में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान मामा-भांजे की डूबने से मौत हो गई (Two Drown In Gujarat). हादसा राजकोट में आजी डैम में हुआ. घटना शनिवार दोपहर की है.

राजकोट: एक दुखद घटना में गुजरात के राजकोट में आजी बांध में भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के दौरान एक मामा-भांजे डूब गए (Two Drown In Gujarat). उनके शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है.

एक परिवार के लगभग सात सदस्य दोपहर में गणेश विसर्जन अनुष्ठान में भाग लेने गए थे. इनमें एक व्यक्ति और उसका भांजा समेत तीन सदस्य मूर्ति विसर्जन के लिए पानी में उतरे. अचानक उनमें से दो फिसल गए और तेज धारा में बह गए. पूरी घटना एक वीडियो में कैद हो गई है जिसे विसर्जन प्रक्रिया के दौरान शूट किया गया था. वीडियो में दोनों पानी से बाहर आने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं.

विसर्जन के लिए वहां एकत्र हुए श्रद्धालुओं ने शोर मचा दिया. शवों को निकालने के लिए तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और पेशेवर तैराकों को काम पर लगाया गया. कुछ देर बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया. इस घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है.

विसर्जन के समय हुआ हादसा: इस मामले में परिवार के सदस्य विपुलगिरी गोस्वामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शनिवार दोपहर वह परिवार के सदस्यों के साथ गणेश जी की मूर्ति को विसर्जित करने गए थे. विसर्जन के दौरान हर्ष गोस्वामी और केतन गोस्वामी की डूबने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें

People Drowned In River: मालन नदी में एक ही परिवार 3 युवकों समेत 4 लोग डूबे, सभी के शव बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.