ETV Bharat / bharat

शिमला में कल से राष्ट्रीय महिला पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन, 200 महिला पुलिस कर्मी लेंगी हिस्सा

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 10:15 PM IST

National Conference of Women Police, हिमाचल प्रदेश में 21 और 22 अगस्त को शिमला में राष्ट्रीय महिला पुलिस अधिकारियों का 10वां सम्मेलन होने जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर का यह सम्मेलन केंद्रीय गृह मंत्रालय पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो और हिमाचल पुलिस के सहयोग से करवाया जा रहा है. इसमें सैकड़ों महिला कांस्टेबल से लेकर डीजीपी और पैरा मिलिट्री की अधिकारी शामिल होंगी. सम्मेलन का समापन 22 अगस्त को शाम 6 बजे हिमाचल प्रदेश राजभवन में समापन सत्र के साथ होगा, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे.

National Conference of Women Police in Shimla
शिमला में कल से राष्ट्रीय महिला पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 21 और 22 अगस्त को शिमला में राष्ट्रीय महिला पुलिस अधिकारियों का 10वां सम्मेलन होने जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर का यह सम्मेलन केंद्रीय गृह मंत्रालय पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो और हिमाचल पुलिस के सहयोग से करवाया जा रहा है. इसमें सैकड़ों महिला कांस्टेबल से लेकर डीजीपी और पैरा मिलिट्री की अधिकारी शामिल होंगी. यह सम्मेलन महिला पुलिस अधिकारियों के लिए एक मंच प्रदान करता है. पूरे देश से अपने अनुभव साझा करने, उनकी सेवा शर्तों के बारे में बहस करने, कार्य जीवन संतुलन को बढ़ाने के उपायों का सुझाव देने और सबसे ऊपर महिलाओं के खिलाफ अपराध को कम करने के लिए अभिनव उपायों के साथ समाज को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए.

देश भर से 200 महिला पुलिस लेंगी भाग: सम्मेलन (National Conference of Women Police in Shimla) भी एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से महिलाओं के नेतृत्व गुणों और क्षमताओं को बढ़ाया जाता है. 10वें एनसीडब्ल्यूपी का उद्घाटन माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा किया जाएगा. उद्घाटन सत्र 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे हिमाचल प्रदेश राजभवन में होगा. बीपीआरएंडडी के सहयोग से होटल हॉलिडे होम, शिमला में 21 और 22 अगस्त, 2022 को तकनीकी सत्र निर्धारित हैं. पेशेवर धाराओं के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति और पैनल सदस्य सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसमें 200 महिला पुलिस अधिकारी और विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मी शामिल हैं.

वीडियो.

22 अगस्त को समापन: तकनीकी सत्र विभिन्न विषयों (National Conference of Women Police) जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ लिंग अनुकूल पुलिस व्यवस्था, पुलिस में महिलाओं का प्रभाव, जमीनी स्तर पर महिला पुलिस थानों की सफलता, भविष्य की चुनौतियों के लिए लचीलापन बनाना और पुलिस में माताओं के रूप में महिलाओं के अनुभव शामिल हैं. सम्मेलन के दौरान गेयटी थिएटर में पुलिस में महिलाओं के योगदान को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. सम्मेलन का समापन 22 अगस्त को शाम 6 बजे हिमाचल प्रदेश राजभवन में समापन सत्र के साथ होगा, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे.

प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu on Women Police conference) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश महिलाओं को भर्ती करने में देश में सर्वोच्च पांच राज्यों में शामिल है. वर्तमान में कॉन्स्टेबल और उप निरीक्षक पदों की भर्ती में 25% महिलाओं की भर्ती की जा रही है इसे बढ़ाकर 33% करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आधी आबादी महिलाओं की है जबकि होने वाले अपराधों में सबसे ज्यादा अपराध महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होते हैं इसलिए बच्चों के बयान भी महिला जांच अधिकारी द्वारा लेना आवश्यक है जिसके लिए प्रवेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.

महिलाओं को रोल मॉडल बनाने का प्रयास: डीजीपी ने कहा कि महिलाएं हाशिये पर (10th NCWP in shimla) न रहें इसके लिए महिलाओं को रोल मॉडल में लाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस समय हिमाचल में 3 जिलों में एसपी महिला हैं. सम्मेलन के दौरान गेयटी थिएटर में पुलिस में महिलाओं के योगदान को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. सम्मेलन का समापन 22 अगस्त को शाम 6 बजे हिमाचल प्रदेश राजभवन में समापन सत्र के साथ होगा, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे.

ये भी पढ़ें: कल रेणुकाजी में होगी हाटी समुदाय की महाखुमली, 154 पंचायतों के हजारों लोग लेंगे भाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.