ETV Bharat / bharat

Maharashtra News : सात महीने की गर्भवती बहन से दो भाइयों ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 7:17 PM IST

महाराष्ट्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां दो भाइयों ने सात महीने की गर्भवती बहन से दुष्कर्म किया. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

brother raped pregnant sister
बहन से दो भाइयों ने किया दुष्कर्म

गढ़चिरौली: डिलीवरी के लिए घर आई सात महीने की गर्भवती बहन के साथ दो भाइयों ने दुष्कर्म किया (brother raped seven month pregnant sister). यह शर्मनाक घटना कुरखेडा तालुका के गांव महेरी में घटी.

पुलिस ने आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. हैरान करने वाला ये है कि दोनों आरोपी शादीशुदा हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता सात माह की गर्भवती है. कुछ दिन पहले वह डिलीवरी के लिए घर आई थी. इसी बीच 10 अगस्त को पीड़िता के माता-पिता खेती के काम से बाहर गए थे. दोपहर करीब 12 बजे जब पीड़िता घर पर अकेली थी तो मौका पाकर भाइयों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. माता-पिता लौटे तो पीड़िता ने सारी घटना बताई.

माता-पिता तुरंत कुरखेड़ा पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी भाइयों को कोर्ट में पेश किया जहां से इन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पीड़िता की हालत अब स्थिर: घटना के बाद, सात महीने की गर्भवती महिला की स्थिति बिगड़ने लगी. उसे तुरंत इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि महिला की हालत अब स्थिर है.

उधर, आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में एक साल पहले एक गर्भवती महिला से गैंगरेप करने के आरोप में बुधवार को दो लोगों को 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है. पीड़िता, उसका पति और बच्चे मजदूरी करने के लिए कृष्णा जिले के नागयालंका गांव जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.

परिवार चबूतरे पर सो रहा था तभी आरोपी आए और उनके साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने महिला को एक तरफ खींच लिया और उसके साथ गैंगरेप किया. महिला का पति वहां से भाग निकला और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें-

पांच साल की बच्ची से लिफ्ट में दुष्कर्म, आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.