ETV Bharat / bharat

ओडिशा : ₹50 हजार में बेच दी ढाई महीने की बच्ची, छह हिरासत में

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 8:45 PM IST

ओडिशा के कटक शहर के कथजोडी विहार झुग्गी में करीब ढाई महीने की बच्ची को उसके माता-पिता द्वारा ₹ 50 हजार में बेचने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, सूचना मिलने पर बच्ची को बचाया गया और इस आरोप में पुलिस ने छः लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.

Cuttack
Cuttack

कटक : ओडिशा के कटक शहर के कथजोडी विहार झुग्गी में एक ढाई महीने की बच्ची को उसके माता-पिता ने कथित रूप से ₹ 50,000 में बेच दिया. सूचना मिलने के बाद चाइल्ड लाइन की टीम ने शिशु को बचाया और नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इस सिलसिले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन को सूचना मिली थी कि यहां सात साही के एक परिवार के सदस्य ₹ 50,000 में बच्चा खरीदने के लिए झुग्गी में आए हैं. चाइल्ड लाइन की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि, जब तक चाइल्ड लाइन के सदस्य झुग्गी में पहुंचते तब तक खरीदार वहां से निकल चुके थे.

यह भी पढ़ें-युवक ने ली अपने मुंह बोले चाचा की जान, तालाब में फेंकी लाश

उन्होंने कार का पीछा किया और वाहन को रोककर बच्ची को बरामद कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.