ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में ट्विटर वॉर : शायराना अंदाज में निकले 'बाण', जानिए कौन हुआ 'घायल'

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 9:52 PM IST

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और एमपी कांग्रेस के बीच ट्विटर पर जमकर बहस हुई, लेकिन ये बहस शायराना अंदाज में हुई. दोनों तरफ से शायरियों के बाण एक दूसरे पर दागे गए. अब ये ट्विटर वॉर सियासी गलियारों में चर्चा में है.

twitter
twitter

भोपाल : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने शायराना अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. गुरुवार रात उनका ये अंदाज ट्विटर पर नजर आया. लेकिन उनकी शायरी में उनके साथ जुगलबंदी की विपक्षी पार्टी यानी एमपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने. नरोत्तम मिश्रा ने एमपी कांग्रेस के एक ट्वीट का जवाब देते हुए शायराना अंदाज में ट्वीट किया था. इसके बाद दोनों तरफ से एक दूसरे के ट्वीट का जवाब शायराना अंदाज में आने लगा.

सबसे पहले एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था. जिसमें लिखा गया था "जो महंगाई जनता पर भारी है, वह महंगाई बीजेपी को प्यारी है." इसके जवाब में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया कि "दिन रात बीजेपी-बीजेपी रटना कांग्रेस की बीमारी है, सत्ता से दूर किए जाने का गम कांग्रेस पर भारी है."

  • दिन-रात बीजेपी-बीजेपी रटना कांग्रेस की बीमारी है।

    सत्ता से दूर किए जाने का गम कांग्रेस पर भारी है। pic.twitter.com/tytCFSh78m

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नरोत्तम मिश्रा और एमपी कांग्रेस के बीच ये शुरू हुई ये ट्वीटर वॉर करीब 2 घंटे तक चलता रहा. इस ट्वीट के बाद कांग्रेस ने जवाब दिया "फिर शायरी के मूड में आ रहे हैं क्या गम है जिसको छुपा रहे हैं?" जिसके जवाब में गृह मंत्री ने लिखा कि "दिन रात हमारी पार्टी के ही गीत गाते गुनगुनाते हैं, एक परिवार से आगे भी देश है सोच भी ना पाते हैं."

  • दिन-रात हमारी पार्टी के ही गीत गाते-गुनगुनाते हैं।
    एक परिवार से आगे भी देश है कभी सोच भी न पाते हैं।। https://t.co/RzL1gCY2Vj

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

थोड़ी देर में फिर से कांग्रेस का जवाब आ गया. कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा कि "इतना भी खौफ क्या खाना परिवार से, क्यों मुंह चुराना नाकामी-ए-सरकार से?". जिसके जवाब में ट्वीट करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने लिखा कि "नाकामी का तो इतिहास रचा है आपके परिवार ने, हमें क्या खौफ है जिसे बनाया ही है जनता के प्यार ने."

  • नाकामी का तो इतिहास रचा है आपके परिवार ने,

    हमें क्या खौफ है जिसे बनाया ही है जनता के प्यार ने। https://t.co/Xny4mpKiMU

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये सिलसिला यहीं नहीं रुका, इसके बाद कांग्रेस ने फिर से ट्वीट कर जवाब दिया. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा कि "कांग्रेस ने फिर लिखा न पांव के नीचे जमीं न सर पे आसमां है , फिर भी खरीदी सरकार पर इतना गुमां है" जिसके जवाब में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया कि "हम देश के हैं और देश हमारे साथ है फिर भी न कोई गुमां है, आपके लिए महज जमी है, हमारी मातृभूमि और अपना आसमां है."

  • जो लोग जनादेश को खरीदी हुई सरकार बताते हैं,
    पारिवारिक पार्टी के नेता यूं ही तो अहंकार जताते हैं। https://t.co/mkA93BQrT9

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद काफी देर तक नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस के बीच ट्वीट वॉर का ये सिलसिला चलता रहा. इसके बाद कांग्रेस ने 4 अन्य ट्वीट किए. जिसका जवाब नरोत्तम मिश्रा ने वैसे ही शायराना अंदाज में दिया. आखिर में 2 घंटे के बीच नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस के बीच चल रहा ये ट्विटर वॉर खत्म हुआ. लेकिन अब कांग्रेस और नरोत्तम मिश्रा की ये जुगलबंदी सियासी गलियारों में चर्चा में है.

  • जनबल के समर्थन को धनबल बताती हैं,
    खिसियानी बिल्ली अक्सर ही खंभे नोंच जाती है। https://t.co/4wdzJPm50g

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ेंः कमलनाथ बोले- पीएम मोदी ने पूरा किया होता अपना वादा तो कोरोना से इतनी मौतें नहीं होतीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.