ETV Bharat / bharat

दिग्विजय ने ट्वीट की मोदी संग रामदेव की तस्वीर, विजयवर्गीय ने दिया जवाब

author img

By

Published : May 27, 2021, 10:24 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के मौके पर भी कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच ट्विटर वॉर चला. जिसकी शुरुआत कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने की. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर किया. जिसके बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें करार जवाब दिया.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

भोपाल : देश के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जमकर ट्विटर वॉर चला है. दरअसल, पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर दो फोटो शेयर की. पहली फोटो में नेहरू प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टीन के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में पीएम मोदी योग गुरु रामदेव के साथ हैं.

  • मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है। यह चित्र ही काफ़ी है। pic.twitter.com/sghkGX9MQu

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) May 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिग्विजय सिंह ने इन फोटो के साथ लिखा, अब मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है. यह चित्र ही काफी है.

कैलाश विजयवर्गीय ने दिया जवाब
दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट का बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नेहरु की पुण्यतिथि पर नेहरू और मोदी की तुलना की है. दोनों ही अपने समय के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं, बस अंतर कार्यशैली का है. नेहरु जी ने धारा 370 लगाकर कश्मीर समस्या पैदा की और मोदी ने धारा 370 हटा कर कश्मीर समस्या का समाधान किया.

  • कांग्रेस नेता @digvijaya_28 जी ने आज नेहरू जी की पुण्यतिथि पर नेहरू जी और मोदी जी की तुलना की है।

    दोनों ही अपने समय के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं अंतर कार्यशैली का है।

    नेहरू जी ने धारा 370 लगाकर कश्मीर समस्या पैदा की और मोदी जी ने धारा 370 हटाकर कश्मीर समस्या का समाधान किया।

    — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विवादों में घिरे रामदेव
एलोपैथी चिकित्सा पद्धति पर दिए अपने बयान को लेकर योग गुरु रामदेव विवाद में हैं. इस मामले में आईएमए ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कार्रवाई की मांग कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.