ETV Bharat / bharat

एक महीने में दूसरी बार Twitter हुआ डाउन, यूजर्स को लॉगिन करने में हुई परेशानी

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 7:41 AM IST

Updated : Dec 29, 2022, 8:53 AM IST

गुरुवार के शुरुआती घंटों में, यूजर्स ने साइन इन करने का प्रयास किया पर उन्हें सफलता नहीं मिली. 8,700 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने सुबह 7:30 बजे के आसपास लाग इन संबंधी समस्याओं के बारे में सूचना दी.

error message on twitter
प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली : अल जजीरा के अनुसार, ट्विटर को गुरुवार को अपने वेब संस्करण में साइन इन करने में एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा, कई यूजर्स को साइन इन करने का प्रयास करने पर त्रुटि का संदेश मिला. गुरुवार के शुरुआती घंटों में, यूजर्स ने साइन इन करने का प्रयास किया पर उन्हें सफलता नहीं मिली. 8,700 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने सुबह 7:30 बजे के आसपास लाग इन संबंधी समस्याओं के बारे में सूचना दी. अल जज़ीरा ने डाउनडेटेक्टर का हवाला देते हुए रिपोर्ट किया. डाउनडेटेक्टर वेबसाइट आउटेज को ट्रैक करता है. बताया जा रहा है कि सुबह करीव 8:30 बजे के बाद यह फिर से काम करने लगा और यूजर्स लॉगिन कर पाये.

डाउनडेटेक्टर ने एक ट्वीट में कहा कि उपयोगकर्ता रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि ट्विटर में समस्या है.ट्विटर डाउन ऐसे वक्त पर हुआ, जब 2 महीने पहले ही एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है. एलन मस्क ट्विटर की डील के बाद से अपने फैसलों को लेकर चर्चा में हैं. वे लगातार ट्विटर की पॉलिसी में परिवर्तन कर रहे हैं.

11 दिसंबर को भी ट्विटर हुआ था डाउन : इससे पहले 11 दिसंबर को ट्विटर डाउन हुआ था. कई यूजर्स ने ट्विटर न चलने की जानकारी दी थी. कई यूजर्स ने दावा किया था कि वे अपनी टाइम लाइन रिफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं. जबकि कुछ के अकाउंट्स सस्पेंड दिखाई दे रहे थे. कुछ यूजर्स ने दावा किया था कि यह केवल एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर डाउन हुआ है. कुछ दावा किया था कि ऐप कुछ नेटवर्क पर काम कर रहा था.

(एएनआई)

Last Updated : Dec 29, 2022, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.