चेन्नई : तमिलनाडु की भाजपा नेता (BJP Leader) खुशबू सुंदर (Khusbu Sundar) ने मंगलवार को बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. सुंदर ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनके अकाउंट से किए जा रहे ट्वीट या कोई भी अन्य गतिविधि उनके द्वारा नहीं की गई.
उन्होंने कहा कि मैं बताना चाहती हूं कि मेरा ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) तीन दिन पहले हैक हो गया था. हम ट्विटर प्रशासनिक कार्यालय (Twitter Administrative Office) से इस संबंध में सम्पर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से अकाउंट से किए जा रहे ट्वीट या कोई भी गतिविधि मेरे द्वारा नहीं की गई.
पढ़ें : AIMIM का आधिकारिक ट्विटर खाता हैक, बहाल किया गया
बता दें कि इससे पहले भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल- मुस्लिमीन (AIMIM) के आधिकारिक ट्विटर खाते को भी हैक कर लिया गया था. हैकरों ने खाते के नाम को बदलकर 'एलन मस्क' कर दिया था. हालांकि, हैक करने के कुछ ही घंटों बाद इसे बहाल कर लिया गया. पार्टी सूत्रों ने हैदराबाद में यह जानकारी दी.
पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, रविवार दोपहर को हैक किया गया AIMIM का ट्विटर खाता बहाल कर लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि नौ दिन पहले भी इसी तरह पार्टी के ट्विटर खाते को हैक किया गया था, जिसे बाद में बहाल किया गया. सूत्रों ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे दोबारा खाते को हैक कर लिया गया. हैकरों ने AIMIM के स्थान पर एलन मस्क लिख दिया और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क की तस्वीर लगा दी.