ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में 22 वर्षीय महिला स्नातक पंचायत अध्यक्ष के रूप में चुनी गई

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 8:41 PM IST

तमिलनाडु के नौ जिलों में छह और नौ अक्टूबर को स्थानीय निकाय चुनाव हुए. चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इसमें 22 वर्षीय इंजीनियरिंग स्नातक महिला को कदयम पंचायत संघ की वेंकटमपट्टी पंचायत परिषद का अध्यक्ष चुना गया है.

चारुकला
चारुकला

चेन्नई : तमिलनाडु के नौ जिलों में छह और नौ अक्टूबर को स्थानीय निकाय चुनाव हुए. इस चुनाव में तमिलनाडु के शिक्षित युवाओं ने भारी संख्या में चुनाव लड़ा है, खासकर नवगठित तेनकासी जिले में. चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इसमें 22 वर्षीय इंजीनियरिंग स्नातक महिला को कदयम पंचायत संघ की वेंकटमपट्टी पंचायत परिषद का अध्यक्ष चुना गया है.

रवि सुब्रमण्यम और शांति दंपति की बेटी चारुकला (22) वेंकटमपट्टी पंचायत के लक्ष्मीयूर गांव की रहने वाली है. वह इंजीनियरिंग में स्नातक पूरा करने के बाद अब मास्टर की पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने अपने पिता की सलाह पर स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ा.

उन्होंने पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था. प्रचार के दौरान भी शहर के लोगों ने उनका खूब स्वागत किया था. चारुकला शुरू से ही बड़े अंतर से आगे चल रही थीं. मतगणना के अंत में चारुकला ने जीत हासिल की.

बता दें कि चुनाव में मिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने जीत हासिल कर अन्नाद्रमुक को एक और झटका दिया है. इस पहले द्रमुक ने गत छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और अब स्थानीय निकाय चुनाव में विजयी होकर जीत का सिलसिला बरकरार रखा है.

अपनी पार्टी को एक बार फिर शानदार जीत दिलाने में कामयाब रहे मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव नतीजों ने राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक के पांच माह के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों पर मुहर लगा दी है.

इस बीच, विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने सत्तारूढ़ दल पर स्थानीय निकाय चुनाव में हिंसा का सहारा लेकर 'पिछले दरवाजे' से जीत दर्ज करने का आरोप लगाया.

स्थानीय निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में छह और नौ अक्टूबर को मतदान हुआ था। दो चरणों के मतदान की मतगणना मंगलवार को शुरू हुई थी जिसमें द्रमुक ने बढ़त लेते हुए बहुमत प्राप्त किया.

पढ़ें - तमिलनाडु में 90 साल की महिला बनी पंचायत अध्यक्ष

गौरतलब है कि छह अक्टूबर को 39 यूनियन में मतदान हुआ था, जबकि शेष 35 यूनियन में नौ अक्टूबर को कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, वेल्लोर, रानीपेट, तिरुपथुर, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, तिरुनेलवेली और तेनकासी जिलों में मतदान हुआ.

राज्य में 140 जिला पंचायत वार्ड सदस्यों, 74 पंचायत यूनियन, 1,381 पंचायत यूनियन वार्ड सदस्यों, 2,901 ग्राम पंचायत अध्यक्षों और 22,581 ग्राम पंचायत वार्ड पार्षदों सहित 27,003 पदों को भरने के लिए चुनाव हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.