ETV Bharat / bharat

श्रीराम नवमी पर TTD करेगी भगवान हनुमान के जन्मस्थान की घोषणा

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 2:25 PM IST

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने दावा किया है कि तिरुमला पहाड़ियों पर भगवान हनुमान का निवास स्थान है और वे इस बात के सबूतों के साथ एक किताब जारी करेंगे. इस दावे पर धार्मिक और पुरातात्विक हलकों में विवाद शुरू हो गया है.

भगवान हनुमान
भगवान हनुमान

बेंगलुरु : तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने 21 अप्रैल (बुधवार) को पड़ने वाली श्री राम नवमी पर भगवान श्रीहनुमान की मूल जन्मस्थल अंजनाद्री हिल्स घोषित करने का निर्णय लिया है. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने दावा किया है कि तिरुमला पहाड़ियों पर भगवान हनुमान का निवास स्थान है और वे इस बात के सबूतों के साथ एक किताब जारी करेंगे.

पढ़ें- आज से नवरात्र शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

वहीं, इस दावे पर धार्मिक और पुरातात्विक हलकों में विवाद शुरू हो गया है. ज्ञात हो कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने ईओ जवाहर रेड्डी ने दिसंबर 2020 में भगवान श्रीहनुमान का जन्मस्थान अंजनाद्री (Anjanadri) के होने की पुष्टि करने वाले साक्ष्य का व्यापक अध्ययन करने के लिए एक समिति का गठन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.