ETV Bharat / bharat

TS Singh Deo: स्काई डाइविंग में बाबा के आगे मिशन इंपाॅसिबल के ईथन हंट भी फेल

author img

By

Published : May 20, 2023, 6:39 PM IST

Updated : May 21, 2023, 4:33 PM IST

TS Singh Deo
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव

हाॅलीवुड की कई फिल्में आपने देखी होंगी. तकनीक और दिलेरी के लिए जिस एक्टर का नाम शीर्ष पर है, वो कोई और नहीं बल्कि मिशन इंपाॅसिबल सीरीज वाले एजेंट ईथन हंट यानी टाॅम क्रूज हैं. इनके खतरनाक स्टंट देख लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. लेकिन 59 साल के टाॅम क्रूज को छत्तीसगढ़ के 70 वर्षीय बाबा से चुनौती मिल रही है. इस उम्र में खतरनाक स्काई डाइविंग करके बाबा ने ये जता दिया है कि चाहे राजनीति हो या निजी जीवन, खतरनाक से खतरनाक जोखिम उठाने में वे पीछे नहीं हैं.health minister of chhattisgarh

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव

रायपुर: हाॅलीवुड की मिशन इंपाॅसिबल सीरीज का इंतजार दुनिया में तकरीबन हर देश के सिनेमा लवर करते हैं. हैरतअंगेज कारनामों और खतरनाक स्टंट सीन से सजी धजी स्पाई फिल्म की 7वीं सीरीज इसी साल जुलाई में रिलीज होगी. 2021 में इसके एक सीन को फिल्माने में पूरे एक साल लगे. टाॅम क्रूज ने स्काई डाइविंग वाले इस एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए एक साल ट्रेनिंग ली. 500 बार स्काई डाइविंग की और 13 हजार बार मोटरबाइक जंप की. अब बात करते हैं छत्तीसगढ़ के ईछन हंट यानी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 'बाबा' की, जो फिलहाल आस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. इस उम्र में स्काई डाइविंग कर बाबा ने आपने चाहने वालों को हैरान कर दिया है.

बाबा को पसंद है एडवेंचर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने शाही अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सिंहदेव को एडवेंचर बेहद पसंद है. इसके लिए वे समय-समय पर एडवेंचर स्पोर्ट्स में भी पार्टिसिपेट करते रहते हैं. आस्ट्रेलिया दौरे पर गए बाबा ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्काई डाइविंग का वीडियो शेयर किया है. स्वास्थ्य मंत्री के इस अंदाज को देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके वीडियो को भी लाइक और शेयर कर रहे हैं.

वीडियो शेयर कर बाबा ने ये कहा: अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर टीएस सिंहदेव ने कहा "आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं थी. कभी नहीं! मेरे पास ऑस्ट्रेलिया में स्काई डाइविंग करने का अविश्वसनीय अवसर था और यह वास्तव में एक असाधारण साहसिक कार्य था. यह एक प्राणपोषक और बेहद सुखद अनुभव था."

  • There were no bounds to the sky's reach. Never!

    I had the incredible opportunity to go skydiving in Australia, and it was truly an extraordinary adventure. It was an exhilarating and immensely enjoyable experience. pic.twitter.com/2OZJUCnStG

    — T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) May 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-

  1. Raipur News: टीएस सिंहदेव का ऑस्ट्रेलिया दौरा कितना अहम, जानिए
  2. Yadav Samaj Sammelan सरगुजा में यादव समाज के सम्मेलन में एक साथ दिखेंगे भूपेश सिंहदेव
  3. Maa Mahamaya Airport अंबिकापुर में हवाई सेवा का निरीक्षण करेंगे सीएम भूपेश बघेल, सिंहदेव भी होंगे साथ



जानिए क्या है वीडियो में: इस वीडियो में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 'बाबा' एयरोप्लेन से नीचे छलांग लगाते दिख रहे हैं. स्काई डाइविंग को स्वास्थ्य मंत्री भरपूर इंजॉय कर रहे है. पैराशूट की मदद से जब टीएस सिंहदेव नीचे आए तब उन्होंने अपने सहयोगी गाइड को धन्यवाद कहा और मौका मिलने पर दोबारा स्काई डाइविंग करने की भी बात कही.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के इस कारनामे को सोशल मीडिया पर भी सराहा जा रहा है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सिंहदेव की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वाह महाराज साहब!! आपने तो कमाल कर दिया! हौसले यूं ही बुलंद रहे.

  • वाह महाराज साहब!! आपने तो कमाल कर दिया!

    हौसले यूं ही बुलंद रहें।

    शुभकामनाएं‌। https://t.co/TZipUUu0Ic

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंहदेव के इस स्टंट को लेकर लोगों में अलग सा उत्साह दिख रहा है. लोग उनके इस कारनामे की तारीफ कर रहे हैं. हर कोई इसे हैरतअंगेज बता रहा है.

Last Updated :May 21, 2023, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.