ETV Bharat / bharat

Tripura polls 2023: तीन दिन बाद त्रिपुरा में होने हैं विधानसभा चुनाव, प्रचार अभियान से कांग्रेस के शीर्ष नेता नदारद

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 7:36 AM IST

Updated : Feb 13, 2023, 7:54 AM IST

त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए केवल दो दिन बचे हैं. बीजेपी ने जहां अपने स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है तो वहीं, चुनाव प्रचार में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता अभी तक दिखाई नहीं दिया है. 16 फरवरी को मतदान होना है.

Tripura polls 2023
Tripura polls 2023

अगरतला(त्रिपुरा): त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 में सीपीआई (एम) और कांग्रेस संयुक्त रूप से 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन कांग्रेस के किसी भी शीर्ष नेता को चुनावी रैलियों या रोड शो में नहीं देखा गया है. तो वहीं, त्रिपुरा में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है.

आपको बता दें कि त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार के लिए केवल दो दिन बचे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के बड़े स्टार प्रचारक नेता किसी भी चुनावी रैलियों में दिखाई नहीं दे रहे हैं. बता दें, 16 फरवरी को राज्य में वोटिंग है.

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के स्टार प्रचारक त्रिपुरा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बीते रोज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया. बीजेपी नेता बड़े पैमाने पर प्रचार और रोड शो कर रहे हैं. राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखने के लिए घर-घर अभियान चलाया जा रहा है.

16 फरवरी को मतदान: कांग्रेस माकपा के साथ गठबंधन में 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने 13 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. त्रिपुरा में चुनाव प्रचार की आखिरी तारीख 14 फरवरी है. राज्य में 16 फरवरी को मतदान होगा.

ये भी पढ़ें- kiren rijiju comments: न्यायमूर्ति नजीर के राज्यपाल नियुक्त करने की आलोचना पर रिजिजू ने कहा- भारत किसी की जागीर नहीं

कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र: कांग्रेस ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक पुरानी पेंशन योजना, 50,000 नई नौकरियां, खेतिहर मजदूरों की मजदूरी में वृद्धि और पार्टी के सत्ता में आने पर 150 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में रोजगार, कर्मचारियों के कल्याण और गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों पर ध्यान केंद्रित किया है.

बीजेपी का घोषणा पत्र: भारतीय जनता पार्टी 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में गरीबों को दिन में तीन बार 5 रुपये प्रति दिन विशेष कैंटीन भोजन, प्रत्येक वंचित परिवार को 50,000 का बालिका समृद्धि बांड और मेधावी कॉलेज की लड़कियों के लिए स्कूटी देने जैसे कल्याणकारी प्रस्तावों का वादा किया है.

घोषणापत्र में 50,000 मेधावी छात्रों को स्मार्टफोन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त, बिना किसी होल्डिंग वाले लोगों के लिए जमीन के कागजात और सभी भूमिहीन किसानों को 3,000 रुपये का वार्षिक भुगतान करने का भी वादा किया गया है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पांच साल में दो लाख नौकरियां देने के प्रमुख वादे के साथ पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया है.

Last Updated :Feb 13, 2023, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.