ETV Bharat / bharat

Tribute to Lata Mangeskar: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 9:56 PM IST

Tribute to Lata Mangeskar
लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

बॉलीवुड की प्रख्यात गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर की सोमवार को पहली पुण्यतिथि है. इसे लेकर ओडिशा के पुरी में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी नीलाद्रि बीच पर एक सैंड आर्ट बनाया है.

लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

पुरी: ओडिशा में पुरी की प्रख्यात गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर की सोमवार को पहली पुण्यतिथि है. सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने इस मौके पर सैंड आर्ट बनाकर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इस सैंड आर्ट को पुरी नीलाद्रि बीच पर बनाया था. इस रेत कला में लता मंगेशकर की प्रतिकृति और ग्रामोफोन की प्रतिकृति मिली है. इसके साथ ही सैंड आर्ट में 'मेरी अबाज ही मेरी पहचान' को सुदर्शन पटनायक ने लिखा है.

पढ़ें: Vinod Kambli Booked For Hitting Wife : पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की पत्नी का आरोप शराब पी कर की मारपीट

आगामी 6 फरवरी, 2022 को प्रसिद्ध गायक भारत रत्न मंगेशकर का निधन हो गया. उनकी मृत्यु के बाद भी उनके खूबसूरत गीतों ने उन्हें अमर बनाए रखा है. लता के गानों की वजह से विदेशों में भी उनके करोड़ों फैन हैं. हालांकि, इस सैंड आर्ट को देखने के लिए पुरी बीच पर पर्यटकों की भीड़ लगी रही. पर्यटक इन सैंड आर्ट के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.