ETV Bharat / bharat

श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की डेट आई सामने, पीएम को भेजी गई सूचना, सभी संप्रदायों के धर्मगुरु होंगे शामिल

author img

By

Published : Aug 2, 2023, 5:27 PM IST

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने राम मंदिर के उद्घाटन के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ये भी बताया कि उद्घाटन से एक पहले और बाद में भी भव्य समारोह जारी रहेगा.

shri ram mandir
श्रीराम मंदिर

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने बताई राम मंदिर उद्घाटन की तिथि.

हरिद्वार (उत्तराखंड): अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन का इंतजार देश का हर एक नागरिक कर रहा है. ऐसे में लाखों करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र बनने जा रहे अयोध्या में राम मंदिर से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने बताया कि जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा. 21 से 23 जनवरी तक की उद्घाटन के मुहूर्त की तिथियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दी गई हैं. उनका समय मिलने के अनुसार उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा.

बुधवार को धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में देशभर के साधु-संत और राजनेता मौजूद रहेंगे. दूसरे धर्मों और संप्रदायों के धर्मगुरुओं को भी इस उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया जाएगा. ये समारोह प्राण प्रतिष्ठा की तिथि से 1 सप्ताह पहले शुरू होगा और अगले 15 दिनों तक जारी रहेगा, जिसकी तैयारी भी की जा रही है. जनवरी के अंतिम सप्ताह में लाखों करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र अयोध्या का राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पहली बार रामलला के दरबार पहुंचीं 'सीता', दर्शन कर भावुक हुईं

गौरतलब है कि भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है. आए दिन मंदिर निर्माण की तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं. हाल ही 30 जुलाई को श्रद्धालुओं के लिए जन्मभूमि पथ को भी खोला गया है. इस मार्ग के जरिए राम भक्त आसानी से सीधे रामलला के दर्शन के लिए जा सकेंगे. इस 500 मीटर के मार्ग को भक्तों के लिए विशेष रूप से बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः राम मंदिर के परकोटे का तेजी से चल रहा निर्माण कार्य, तस्वीरों से जानिए कितना हो चुका है काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.